कर्नल अमिताभ श्रीवास्तव स्वामी आत्मानंद महारानी लक्ष्मीबाई उत्कृष्ट कन्या उ मा वि में कमान अधिकारी ने किया निरीक्षण

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 21 Second

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

17 CG Bon Nec Bilaspur के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमिताभ श्रीवास्तव ने स्वामी आत्मानंद म.ल.बा. उ. कन्या उ. मा. वि. बिलासपुर के एन सी सी यूनिट (का निरीक्षण किया) एवं स्कूल कैंपस का निरीक्षण करते हुए भविष्य में यहाँ कैम्प आयोजित करने की बात कही। स्कूलकी प्राचार्य डॉ. कैरोलाइन सतूर से स्कूल में एन.सी.सी. के संचालन के संबंध में चर्चा करते हुए आर.डी. सी एवं टी. एस. सी कैम्प में अधिक से अधिक कैडेट्स के सलेक्शन के निपुर जोर दिया। उन्होंने एन. सी. सी के कड़ी मेहनत करने

छात्राओं से रूबरू होते हुए उन्हें अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। एन.सी.सी यूनिट के निरीक्षण के दौरान NCC. केयर टेकर आफिसर रोशनी पाण्डेय ‘प्राचार्य, कैरोलाइन सतूर, एवं अन्य श्री अरविंद कौशिक सर, अवधेश विमल सर एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Next Post

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन द्वारा आयोजित वेतन विसंगति हड़ताल में आज मेंहदी एवं कवि सम्मेलन कर किया विरोध प्रदर्शन

Spread the loveबिलासपुर/छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के तत्वाधान मे आयोजित 11 अगस्त के आंदोलन में आज सैकड़ो शिक्षक सामिल हुए।वेतन विसंगति के नारों से गूंज उठा ग्रीन गार्डन मुंगेली नाका बिलासपुर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर हो रहे अनिश्चितकालीन आंदोलन का आज […]

You May Like