डेयरी संचालक स्किम्ड पाउडर से दही बनाते रंगे हाथ पकड़ा गया

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 34 Second
  • डेयरी मे घरेलू सिलेंडर का कर रहा था उपयोग
  • डेयरी से 04 नग घरेलू सिलेंडर जप्त
  • ACCU और सिविल् लाइन की संयुक्त
    कार्यवाही मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 1 मई को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मंगला चौक सीएलसी प्लाजा स्थित सुभाष डेयरी में डेयरी संचालक स्किम्ड मिल्क पाउडर से दही बनाकर ग्राहकों को बिक्री कर रहा है ।
  • सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर अधिकारियों द्वारा खाद्य विभाग की टीम लेकर रेड कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए जिस पर खाद्य निरीक्षक, एंटी साइबर एंड क्राइम यूनिट, तथा थाना सिविल लाइन से एक संयुक्त टीम बनाकर डेयरी पर रेड कार्यवाही कार्यवाही किया गया जहां पर डेयरी के प्रथम तल में डेयरी संचालक के द्वारा स्किम्ड मिल्क पाउडर से दही बनाते रंगे हाथों पकड़ा गया मौके पर डेयरी संचालक द्वारा व्यवसायिक कार्य में घरेलू सिलेंडर का उपयोग करते पकड़ा गया मौके से 04 नग घरेलू सिलेंडर भी जप्त किया ।

Leave a Reply

Next Post

तुलाराम भारद्वाज बने बिलासपुर अनुभाग के एसडीएम

Spread the love बिलासपुर कलकेटर ने आज दिनांक को आदेश जारी करके डिप्टी कलेक्टरो के मध्य कार्य विभाजन का आदेश जारी किया गया है जिसमें तुलाराम भरद्वाज को अनुविभागीय अधिकारी कोटा को बिलासपुर एसडीएम बनाया गया हैं वही अजीत पुजारी को कोटा का एसडीएम बनाया गया है तथा अंशिका पांडे […]

You May Like