बिलासपुर/छत्तीसगढ़
चिकित्सकीय परंपरा को सदैव ही ईश्वर से ऊपर माना गया है। चिकित्सकों का जीव जगत में सबसे सर्वोच्च स्थान है। इस अहमियत को जागृत रखने व समस्त चिकित्सकों के सम्मान में आज के दिन को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
आज राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर प्रथम हॉस्पिटल में सभी चिकित्सकों व हेल्थ वर्कर्स के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप में डॉ. रजनीश पाण्डेय(न्यूरोलॉजी), डॉ एस के धर, डॉ एस दास, डॉ के.के तिवारी , डॉ. मीनाक्षी देब, डॉ. , डॉ हेमू टंडन , डॉ शिखा , डॉ वैभव कौशिक,डॉ लक्ष्मी , की उपस्थति रही । चिकित्सको का स्वागत एवं सम्मान पुष्प गुच्छ देकर किया गया । तत्पश्चात चिकित्सको का आशीर्वचन स्वरूप अपना अनुभव सांझा किया गया , जिसमे अपने प्रयासों को और अधिक बेहतर करने तथा जो कमियां है उनसे सीख लेने के संबंध में जानकारी सांझा की गयी । जैसे चिकित्सा के क्षेत्र में नियमित नए प्रयासों तथा एक टीम के रूप में निरंतर आगे बढ़ने के लिए सभी स्टॉफ को प्रेरित किया, आज जो स्वास्थ्य जगत में चिकित्सक अपना अहम योगदान दे रहे हैं वह सराहनीय है, वे इलाज के दौरान किये जाने वाली प्रकिया को भी दुरुस्त करने के बारे में बोले, साथ ही सभी को सजग रहकर बेहतर कार्य करने हेतु संदेश दिए।यह सम्पूर्ण कार्यक्रम में आराध्या हॉस्पिटल एवं प्रथम हॉस्पिटल के सभी चिकित्सक एवं सभी स्टॉफ की गरिमामयी उपस्थिति में संम्पन्न हुआ।।