कलेक्टर ने की राजस्व विभाग के काम-काज की समीक्षा

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 5 Second

गड़बड़ी पाए जाने पर दिए कठोर कार्यवाही के संकेत

बिलासपुर, 28 जून 2024/कलेक्टर अवनीश शरण ने राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर प्रकरणों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पिछली बैठक के बाद निराकरण की गति में अपेक्षित सुधार आया है। ये गति आगे भी बनी रहनी चाहिए। उन्होंने निस्तार के लिए आरक्षित भूमि के विक्रय होने की जानकारी मिलने पर इसकी जांच के निर्देश दिए। पंजीयन कार्यालय में जिसकी आईडी से भी पंजीयन हुआ होगा, उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सीमांकन एवं डायवर्सन मामलों में राजस्व अधिकारियों द्वारा किये गये निराकरण की गुणवत्ता की जांच के लिए भी अपर कलेक्टर को निर्देश दिए। उन्होंने कोटवारों द्वारा विक्रय की गयी कोटवारी/सेवाभूमि के विरूद्ध तेजी से कार्रवाई कर सूचित करने को कहा है। बैठक में कलेक्टर ने अविवादित एवं विवादित किस्म के नामांतरण एवं बंटवारा, सीमांकन, डायवर्सन, भू-भाटक, त्रुटि सुधार एवं अभिलेख दुरूस्ती, वृक्ष कटाई, राजस्व न्यायालय की प्रगति रिपोर्ट, भू नक्शा, नजूल, स्वामित्व योजना की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी मामलों में पक्षकारों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। बैठक में एडीएम शिवकुमार बनर्जी, आरए कुरूवंशी, सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Next Post

डॉक्टर डे स्पेशल : जहाँ भी चिकित्सा की कला को प्यार किया जाता है, वहाँ मानवता के प्रति भी प्यार होता है…

Spread the loveअगर भगवान जीवन देते हैं, तो डॉक्टर ही हैं जो किसी की जान बचाते हैं। इन वास्तविक जीवन के नायकों की सराहना करने के लिए, डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। यह दिन हर साल 1 जुलाई को मनाया जाता है। डॉक्टर किसी भी स्थिति में अपनी सेवाओं के […]

You May Like