महाकाल सेना का महाशिवरात्रि महोत्सव पर महाबैठक 29 को

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 0 Second

महाशिवरात्रि की तिथि निकट है महाकाल सेना बिलासपुर भी निरंतर तैयारी में जुटी है इसी कड़ी में जूना बिलासपुर स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में महीने के अंतिम दिन 29 फ़रवरी संध्या 4 बजे से महाबैठक आयोजित की है जिसमें प्रथम दो दिवसीय भजन संध्या के साथ मुख्य रूप से विशाल झांकी स्वरूप शोभायात्रा पर चर्चा होगी। निःशुल्क पास वितरण व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा, आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक तामेश ने बताया कि यह अंचल का सबसे भव्य आयोजन का रूप लेने जा रहा है, और साथ ही शहर के जनता से सहयोग व सुझाव की इच्छा जताई।

Leave a Reply

Next Post

एसडीएम कार्यालय के दो रीडर सहित सिरगिट्टी पटवारी निलंबित, डायवर्सन शिकायत के बाद हाइकोर्ट ने लिया था संज्ञान, कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई… पर क्या ये कार्यवाही सही?

Spread the loveबिलासपुर। कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों में लापरवाही बरतने पर राजस्व विभाग के सहायक ग्रेड 3 समीर कुमार तिवारी, निर्मल शुक्ला सहायक ग्रेड 2 राजस्व कार्यालय तखतपुर(वाचक अनुभागीय अधिकारी राजस्व,बिलासपुर) एवं पटवारी हल्का न. 41 मौजा सिरगिट्टी के पटवारी विजय भारत साहू को निलंबित कर दिया है।पर क्या ये […]

You May Like