सरगांव/मुंगेली/छत्तीसगढ़

कहते है कि अगर आपको अगर एक भी अच्छा अधिकारी मिल जाये तो आपके क्षेत्र का कायाकल्प बदला जा सकता है और इस क्षेत्र को तो दो दो ऐसे अधिकारी मील है एक तो जिले के कलेक्टर और दूसरा इस क्षेत्र के तहसीलदार। अब आज के ही कार्यवाही को देख लीजिए हुआ यूं कि..
कलेक्टर मुंगेली के निर्देशानुसार, तहसील सरगांव के ग्राम सल्फा में तहसीलदार अतुल वैष्णव के निगरानी में ना. तहसीलदार लीलाधर क्षत्रिय तथा अन्य द्वारा मनियारी नदी के पुल के नीचे अवैध रूप से रेत उत्खनन करते पाए जाने पर उन गाड़ियों पर कार्यवाही की गई।
राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा माइनिंग विभाग के संयुक्त दल द्वारा मौके पर कुल 10 ट्रैक्टर द्वारा घाट पर अवैध रूप से रेत का उत्खनन, भंडारण करते हुए तथा अवैध रेत का परिवहन करते हुए 1 हाईवा की जब्ती की गई। उक्त गाड़ियों के पास रेत का उत्खनन, परिवहन करने संबंधी कोई वैधानिक दस्तावेज नहीं प्राप्त हुआ। उत्खनन, परिवहन अवैध पाए जाने पर सभी गाड़ियों को जब्त कर थाना प्रभारी सरगांव की अभिरक्षा में सुपर्द किया गया एवं सभी गाड़ियों पर कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किया गया।