एसईसीएल मुख्यालय के 8 सेवानिवृत्त कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गयी

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 39 Second

31.01.2024 को एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से सेवानिवृत्त होने वाले 8 कर्मियों को मुख्यालय बिलासपुर स्थित सीएमडी कक्ष में उन्हें शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर समस्त भुगतान का चेक प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गयी।
मुख्यालय प्रशासनिक भवन के कान्फ्रेन्स हॉल में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना-परियोजना एस.एन. कापरी, विभिन्न विभागाध्यक्षगण, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में बीपी सिंह महाप्रबंधक (खान सुरक्षा एवं बचाव), राकेश सॉ महाप्रबंधक (उत्खनन) निदेशक तकनीकी सचिवालय, बसंत अग्निहोत्री मुख्य प्रबंधक (उत्खनन) योजना-परियोजना विभाग, डी.एस. पाण्डे मुख्य प्रबंधक क्लीन एनर्जी विभाग, एमसी झा एसओई (सिविल) सीएसआर विभाग, संगीता बझलवार कार्यालय अधीक्षक सीएमडी सचिवालय, दयाराम सहायक सुरक्षा उप निरीक्षक सुरक्षा विभाग, कालीचरण हेड प्यून एमएस विभाग को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी।
इस अवसर पर शीर्ष प्रबंधन ने अपने-अपने उद्बोधन में कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारी के योगदान, कार्यकौशल से ही कम्पनी सफलता के इस मुकाम पर पहुँची है। सेवानिवृत्त कर्मियों के योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा। अंत में उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के सपरिवार उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की।
सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों ने कम्पनी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यहॉं के कर्मचारियों में कार्य के प्रति बहुत ही निष्ठा है।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मियों का परिचय पढ़ते हुए सफलतापूर्वक उद्घोषणा का दायित्व उप प्रबंधक (राजभाषा) सविता निर्मलकर ने निभाया।

Leave a Reply

Next Post

केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने किया सीएमपीएफ़ओ फोकस्ड क्लेम प्रोसेसिंग और सेटलमेंट पोर्टल लांच

Spread the loveएसईसीएल सहित देशभर के 3.5 सीएमपीएफ़ सदस्य एवं 6 लाख पेंशनभोगी होंगे लाभान्वित केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोयला खान भविष्य निधि संगठन के फोकस्ड क्लेम प्रोसेसिंग और सेटलमेंट पोर्टल लॉन्च किया गया। इस पोर्टल की शुरुआत होने से बेहतर रिकॉर्ड […]

You May Like