बिलासपुर के नायाब तहसीलदार राजकुमार साहू को बिलासपुर का अतिरिक्त तहसीलदार बनाया गया है। तहसीलदार नारायण प्रसाद गबेल के बाद बिलासपुर तहसीलदार के प्रभार पर भी रहे । इस दौरान पेंडिंग मामलों का निपटारा शिविर लगा कर कर किया कलेक्टर साराँश मित्तर के निर्देश के बाद कोरोना काल के मामलों को निपटाने के लिए हर शनिवार शिविर शुरू किया । इसके अतिरिक्त कोरोना काल मे शमशान ड्यूटी से लेकर विभिन्न महत्वपूर्ण कार्य उनके द्वारा कुशलतापूर्वक किये ।राजकुमार साहू ने शिविर में ज्यादा से ज्यादा मामले निपटाए जिसके कारण शासन ने अतिरिक्त तहसीलदार के प्रमोशन के साथ बिलासपुर का अतिरिक्त तहसीलदार बनाया है। शासन के आदेश के बाद कलेक्टर बिलासपुर ने राजकुमार साहू को अतिरिक्त तहसीलदार का प्रभार तत्काल से लेने का आदेश दिया है। बिलासपुर तहसील में अब अतिरिक्त तहसीलदार का नया पद सृजित होने से राजस्व सम्बन्धी विभिन्न कार्य त्वरित तथा सुचारू रूप से निश्चित ही संपादित होंगे।।
राजकुमार साहू बनाये गए बिलासपुर तहसील के दूसरे अतिरिक्त तहसीलदार, कार्यकुशलता के कारण मिला महत्वपूर्ण प्रभार
Read Time:1 Minute, 42 Second