बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर कार्यवाही, पुलिस ने अचानक शुरू की काम्बिंग गश्त सीएसपी, डीएसपी,टीआई सहित 70 से अधिक पुलिस के जवान पैदल गश्त पर निकले…

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:3 Minute, 55 Second

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

बिलासपुर— पुलिस अधिकारियों और जवानों के साथ काम्बिंग गश्त कर पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश दिया है। काम्बिंग गश्त के बीच  पुलिस कप्तान और पुलिस टीम ने उद्यानों का आकस्मिक चेकिंग किया। ट्रैफिक नियमों के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश भी दिया। काम्बिंग गश्त के दौरान सीएसपी और थाना प्रभारी समेत सत्तर से अधिक स्टाफ ने हिस्सा लिया।

पुलिस कप्तान संतोष कुमार की अगुवाई में सीएसपी और थाना प्रभारियों समेत सत्तर से अधिक पुलिस स्टाफ ने शहर के प्रमुख चौक चौराहों और मुख्य सड़क समेत गलियों में काम्बिंग गश्त किया। पुलिस कप्तान के साथ आईपीएस संदीप कुमार पटेल, सीएसपी कोतवाली पूजा कुमार काम्बिंग गश्त में शामिल हुए। पुलिस कप्तान ने इस दौरान बताया कि पुलिस प्रशासन का मुख्य उद्देश्य शहर में आपराधिक प्रवृति पर ना केवल अंकुश लगाना है। बल्कि असमाजिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों को सख्त संदेश भी देना है। आम जनता के बीच विजिबल पुलिसिंग को बढ़ावा भी देना है।

पुलिस कप्तान के साथ पुलिस टीम सिटी कोतवाली से पैदल गोल बाजार, सदर बाजार, यदुनंदन चौक, नेहरू चौक होते हुए राजेंद्र नगर चौक तक गश्त किया। पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस टीम ने कोन्हेर गार्डन और राजेंद्र नगर चौक स्थित बाल उद्यान में आकस्मिक धावा बोला। उद्यान मेंं उपस्थित लोगों का नाम पता और बैठने का कारण पूछा। 

पैदल पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने काली फिल्म लगी कार को ना केवल रोका। बल्कि गाड़ी से तत्काल काली फिल्म निकलवाया। ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्यवाही का आदेश दिया। पुलिस कप्तान ने शहर में बेहतर और प्रभावी पोलिसिंग को बढ़ाने देने स्वयं भीड़ भाड़ क्षेत्रों में पैदल घूमकर जायजा भी लिया। 

पैदल कांबिंग पेट्रोलिंग में प्रोबेशनर आईपीएस अमन झा, प्रोबेशनर डीएसपी नुपुर उपाध्याय, थाना प्रभारी सिविल लाइन परिवेश तिवारी, थाना प्रभारी कोतवाली प्रदीप आर्या, थाना प्रभारी तारबाहर मनोज नायक, थाना प्रभारी तोरवा सुनील तिर्की, यातायात निरीक्षक मोहन भारद्वाज और सत्तर से अधिक स्टाफ ने शिरकत किया। पुलिस कप्तान ने बताया कि आम जनता की सुविधाओं और अपराधिक गतिविधियों को ध्यान में रखकर नियमित अंतराल में काम्बिंग गश्त को रूटीन में रखा जाएगा

Leave a Reply

Next Post

छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के 45 नायब तहसीलदार का तहसीलदार पद पर पदोन्नति और ट्रांसफर…

Spread the loveछत्तीसगढ़ के राजस्व विभाग में 45 नायब तहसीलदार का आज पद्दोन्नति के साथ उनका ट्रांसफर किया गया । हालांकि नायब तहसीलदार का पदोन्नति इस शर्त पर किया गया है कि उनके विरुद्ध कोई भी विभागीय जाँच या निलंबित नही है यदि सूची में किसी का भी विभागीय जांच […]

You May Like