Read Time:54 Second

छत्तीसगढ़ के राजस्व विभाग में 45 नायब तहसीलदार का आज पद्दोन्नति के साथ उनका ट्रांसफर किया गया । हालांकि नायब तहसीलदार का पदोन्नति इस शर्त पर किया गया है कि उनके विरुद्ध कोई भी विभागीय जाँच या निलंबित नही है यदि सूची में किसी का भी विभागीय जांच या निलंबित में नाम पाया गया तो उनका पदोन्नति शून्य माना जायेगा।
माना जाए कि ये लिस्ट शासन द्वारा निष्पक्ष रूप से जारी की गई है पर पदोन्नति के बाद भी कुछ नामों का यथावत स्थान पे रुके रहना उनकी पहचान या रुतबे की ओर सोचने पे मजबूर करती है।
सूची देखें…



