शोसल मीडिया से प्राप्त वीडियो के मध्यम से कार में स्टंट करने वालो का 7,300 का चालान कटा

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 36 Second

🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥
पुलिस अधीक्षक,बिलासपुर श्री संतोष सिंह के आदेश अनुसार किसी भी प्रकार के वाहनों पर स्टंट करते यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए है।

इस कार्यक्रम में डी0एस0पी0 श्री संजय साहू द्वारा निरंतर सोशल मीडिया से प्राप्त वीडियो के आधार पर ऐसे वाहन चालक जो मोटरसाइकिल या कार पर स्टंट करते हैं,उस पर कार्यवाही की जा रही।
इसी तारतम्य में आज बिलासपुर जांजगीर-मार्ग पर कार की खिड़की से निकलते स्टंट करते वीडियो प्राप्त होने पर डीएसपी ट्रैफिक द्वारा संज्ञान लिया जाकर,आरटीओ बिलासपुर के माध्यम से उनके पते पर नोटिस तलब कर यातायात थाना तलब किया गया एवं 7,300/- का चालान काटा गया
इस संबंध में डीएसपी श्री संजय साहू ने बताया कि सोशल मीडिया से प्राप्त स्टंट पर निरंतर कार्यवाही की जाएगी यातायात की अपील हैं कि “सदैव यातायात नियम का पालन करें”।
🟦🟦🟦🟦🟦🟦🟦

Leave a Reply

Next Post

राजस्व पटवारी संघ अपनी 8 मांगों को लेकर आज 15 मई से प्रदेश स्तरीय अनिश्चित कालीन हड़ताल पर

Spread the loveबिलासपुर/छत्तीसगढ़ बिलासपुर। दिनांक 15-05-2023 से राजस्व पटवारी संघ प्रदेश स्तरीय अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जा रही देखना ये है कि सरकार से पहले भी अपनी इन मांगों को लेकर हड़ताल कर चुके राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ की इस बार राज्य सरकार मांग पूरा करती है या नही… ये […]

You May Like