Read Time:1 Minute, 7 Second
बिलासपुर/छत्तीसगढ़
बिलासपुर। दिनांक 15-05-2023 से राजस्व पटवारी संघ प्रदेश स्तरीय अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जा रही
देखना ये है कि सरकार से पहले भी अपनी इन मांगों को लेकर हड़ताल कर चुके राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ की इस बार राज्य सरकार मांग पूरा करती है या नही…
ये है इनकी प्रमुख मांगें…
- वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति ।
- वेतन विसंगति दूर करते हुए वेतन में बढ़ोतरी किये जाने संबंधी ।
- संसाधन एवं भत्ता ।
- स्टेशनरी भत्ता ।
- अतिरिक्त प्रभार के भत्ते का भत्ता ।
- पटवारी भर्ती हेतु योग्यता स्नातक किए जाने संबंधी ।
- मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त हो ।
- बिना विभागीय जॉच के प्राथमिकी (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज न हो । समस्त पटवारीगण छत्तीसगढ़।