मतदान के 48 घंटे पूर्व बंद रहेंगी मदिरा दुकानें

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 45 Second

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

बिलासपुर, 3 नवम्बर  2023/जिले में विधानसभा आम चुनाव 2023 को निर्विघ्न एवं निष्पक्षतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से 15 नवम्बर से 17 नवम्बर मतदान समाप्ति तक जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दौरान जिले की सभी मदिरा दुकानें बंद रखने के आदेश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए है।  
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर श्री अवनीश शरण ने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उपधारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में स्थित समस्त देशी मदिरा एवं विदेश मदिरा फुटकर दुकानों, रेस्टोरेण्ट, बार, क्लब आदि की समस्त दुकानों, भण्डारण, भण्डार गृह गतौरी बिलासपुर को मतदान समाप्ति के 48 घंटे के पूर्व अर्थात 15 नवम्बर 2023 की शाम 5 बजे से 17 नवम्बर 2023 को मतदान समाप्ति तक शुष्क अवधि/शुष्क दिवस घोषित किया है एवं समस्त मदिरा दुकानों को उक्त अवधि में पूर्णतः बंद रखे जाने का आदेश दिया है। उपरोक्त आदेश का पालन कड़ाई से किये जाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग को दिये गये है।

Leave a Reply

Next Post

भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने बिलासपुर विधानसभा का जन घोषणा-पत्र जारी किया

Spread the loveअरपा पार को नया नगर निगम बनायेंगे, 32 हजार गरीब परिवारों को पी.एम. आवास देंगे- अमर शहर में बनेगा एजुकेशन हब, तीन हजार करोड़ के प्रोजेक्ट पूरा करने भाजपा प्रत्याशी की घोषणा बिलासपुर/छत्तीसगढ़ बिलासपुर 04.11.2023/भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने आज बिलासपुर विधानसभा के लिए जन घोषणा-पत्र जारी करते […]

You May Like