फाउंडेशन क्रिकेट अकैडमी के तत्वाधान में एफसीए प्रिमियर लीग का फाइनल हुआ संपन्न सीनियर ग्रुप में सुपरकिंग्स ने बाजी मारी जबकि जूनियर बुल्स ने जीता खिताब

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 43 Second

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

फाउंडेशन क्रिकेट अकैडमी में हो रहे प्रिमियर लीग का समापन हुआ । अकैडमी जो कि मध्य भारत की पहली फ्लड लाइट क्रिकेट अकैडमी है , जहां बच्चो को उच्च सुविधाओं के साथ क्रिकेट सारी बारीकिया सिखाई जाती है । इस बार हुए प्रतियोगिता में जूनियर के साथ साथ सीनियर के लिए भी प्रतियोगिता कराई गई । पहला फाइनल मुकाबला सीनियर में एफसीए सुपरकिंग्स बनाम एफसीए इंडियंस के मध्य खेला गया , जिसमें इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी की और इंडियंस के लिए 220 रन का बड़ा लक्ष्य रखा जसमे आर्यन सिह ने शानदार 101 रन बनाए , लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियंस की टीम 209 रन ही बना पाई जसमे सबसे ज्यादा पीयूष चंद्र ने 77 रन बनाए इस तरह सुपरकिंग्स ने यह खिताब 10 रनों से अपने नाम किआ , आर्यन सिंह को मैन ऑफ द मैच रहे । वही अयानवीर सिंह भाटिया की पूरे टूर्नामेंट में शानदार आल-राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सिरिज का खिताब मिला । बेस्ट बॉलर का खिताब अजय चंद्रकार एवं बेस्ट बैट्समेन का खिताब पीयूष चंद्र को दिया गया

वही जूनियर्स की बात करे तो फाइनल मुकाबला एफसीए बुल्स बनाम एफसीए टाइटन्स के मध्य खेला गया जिसमे बाजी मारी एफसीए बुल्स ने मैच के मैन ऑफ द मैच रहे प्रतीक कुशवाहा , सीरीज का खिताब लवी पृथियानी को मिला , बेस्ट बॉलर आदित्य बनर्जी रहे जबकि बेस्ट बैट्समेन का खिताब सुयश झा रहे |फाइनल मैच में गेस्ट की भूमिका में फाउंडेशन क्रिकेट अकैडमी के चेयरमेन प्रिंस भाटिया , कांग्रेसी नेता समीर अहमद बबला , नगर निगम एल्डरमेन सुबोध केशरी , अखिलेश गुप्ता एवं राजकुमार तिवारी मौजूद रहे ।
मैच की पूरी जानकारी अकैडमी के कोच अक्षय मरावी ने दी

Leave a Reply

Next Post

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन का साल 2023 का कैलेंडर विमोचन

Spread the loveबिलासपुर/छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक / समग्र शिक्षक फेडरेशन बिलासपुर का वार्षिक कैलेंडर का विमोचन जिला शिक्षा अधिकारी (डी.के. कौशिक) बिलासपुर द्वारा प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं बिलासपुर प्रभारी दादा रंजीत बनर्जी, प्रांतीय महासचिव अश्वनी कुर्रे की अगुवाई में किया गया। इस अवसर पर बिलासपुर जिला इकाई, महिला प्रकोष्ठ एवं विकासखंड […]

You May Like