अवैध प्लॉटिंग पर निगम सख्त : प्रवीण कुमार तरूण और किशोर कुमार तरूण के द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 23 Second

“उल्टा चोर कोतवाल को डांटे” मुहावरे को चरितार्थ करने वाले शिक्षा विभाग में कार्यरत दोनो भाई प्रवीण कुमार तरूण और किशोर कुमार तरूण पिता संतराम तरूण ने कुछ माह पहले आर आई कि शिकायत की थी और ईमानदारी की पाठ पढ़ा रहे थे।
वही दोनो भाई के द्वारा ग्राम-तोरवा बिलासपुर स्थित भूमि खसरा क्र.954/1,954/3 तथा 955 भूमि पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी।

शहर में चल रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ नगर निगम ने आज कार्रवाई करते हुए अवैध प्लॉटिंग पर बनाये गए सड़क और बाऊण्ड्रीवाल पर निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर कार्रवाई कर तोड़ दिया गया।

उक्त भूमि के स्वरूप को परिवर्तित कर बिना सक्षम प्राधिकारी के स्वीकृति प्राप्त किये अवैध कॉलोनी/प्लाटिंग का निर्माण छोटे-छोटे भूखण्डों में विभाजित कर बेचा जा रहा था। मामले की जानकारी होने पर नगर निगम द्वारा 10 जुलाई को नोटिस जारी किया गया था। बंटाकन की जानकारी के लिए तहसीलदार बिलासपुर को पत्र प्रेषित किया गया था। जिस पर टुकड़ों में जमीन को विक्रय करने की बात सामने आई थी।

नगर निगम बिलासपुर द्वारा आज कार्रवाई करते हुए कच्चा सड़क मार्ग, को उखाड़ दिया गया उसी प्रकार अवैध प्लाटिंग के चारो ओर की भूमि में की गई बाऊण्ड्रीवाल को हटाया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी सुरेश शर्मा, नायब तहसीलदार राहुल शर्मा, जोन कमिश्नर विभा सिंह, अतिक्रमण प्रभारी प्रमिल शर्मा, उपअभि. जुगल किशोर सिंह एवं निगम कर्मचारी व पुलिस बल उपस्थित रहें

Leave a Reply

Next Post

बिलासपुर जिला पंचायत द्वारा "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत जिले में ब्लॉक स्तर पर वृहद पौधारोपण

Spread the love जिले में ब्लॉक स्तर पर ग्राम पंचायत मोहतरा, लोढाबोर, करपा, रतनपुर, पाली में जनप्रतिनिधि एवम अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन कर 2000 पौधारोपन किया गया ब्लॉक स्तर कार्यक्रम में विधायक धरम लाल कौशिक, भूपेन्द्र सवन्नी ने ग्राम पंचायत मोहतरा में उपस्थित होकर पौधारोपण किया। […]

You May Like