NSUI के प्रदेश सचिव अमन शुक्ला ने नफरत,अन्याय,बुराई,के खिलाफ समाज में एकता व प्रेम का संदेश देते हुए आज गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में यात्रा की शुरुआत की साथ ही अमन शुक्ला ने कहा कि पिछले 2 महीनों से हमारे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी लगातार पद यात्रा कर रहे है करीबन 1000 किमी से ज्यादा की यात्रा उन्होंने तय कर चुकी है यह यात्रा एकजुटता का संदेश है जो बढ़ती महंगाई के खिलाफ बेरोजगारी के खिलाफ गरीबी के खिलाफ सरकारी संपत्ति को केंद्रीय सरकार बेच रही है उसके खिलाफ हमारे देश की जनता सब कुछ जानती है देश मे लगातार धर्म की राजनीति कर के लोगो में भारतीय जनता पार्टी फुट डालने का काम कर रही है देश की एकता, अखण्डता, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हम हमेशा खड़े रहे है इस यात्रा में शामिल हुए अनिल ध्रुव,सोमू यादव,योगेश कोरी,विरण ,वीरेंद्र,रितेश व समस्त छात्र मौजूद थे
केंद्रीय विश्वविद्यालय से NSUI ने निकाली भारत जोड़ो यात्रा
Read Time:1 Minute, 36 Second