Read Time:31 Second
छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 2828 मरीज मिले हैं सर्वाधिक 899 मरीज रायपुर, 364 मरीज रायगढ़ तथा दो 279 मरीज बिलासपुर मिले हैं छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर ने रफ्तार पकड़ ली है। वहीं प्रदेश में आजकल 3 लोगों की मृत्यु कोरोना से हुई है जो तीनों रायपुर से हैं देखें जिलेवार कोरोना संबंधित आंकड़े।।