Read Time:58 Second
बिलासपुर, छत्तीसगढ़
बिलासपुर–बिलासपुर के सकरी बायपास मोड़ पर दिनदहाड़े कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
गोली चलने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।घटना लगभग चार से साढ़े चार बजे के बीच की बताई जा रही है।घटना की जानकारी लगते मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है।
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कांग्रेस महामंत्री लिखी हुई गाड़ी जिसका क्रमांक cg 10 az 2608 पर अज्ञात कार सवार युवकों ने गाड़ी पर आठ राउंड गोली मारकर भाग खड़े है।
वही कार चालक के सिर में गोली लगने से मौके पर मौत हो गई।