स्वीप कार्यक्रम 2024…नव मतदाताओं और वृद्ध मतदाताओं का  किया गया सम्मान, शत प्रतिशत मतदान की ली गई शपथ

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 12 Second

गनियारी के नारी शक्ति गारमेंट फैक्टरी में हुआ आयोजन

बिलासपुर, 22 अप्रैल 2024/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। लोकसभा निर्वाचन में लोगों की शत प्रतिशत सहभागिता के सुनिश्चित करने करने  में हर वर्ग अपनी भागीदारी निभा रहा है। स्वीप के तहत प्रशासन द्वारा मतदाताओं को लोकतंत्र  में भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित करने कई आयोजन किए जा रहे हैं । इसी कड़ी में कोटा ब्लॉक के गनियारी के नारी शक्ति गारमेंट फैक्टरी के परिसर में नवमतदाताओं और वृद्धजनों के लिए सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्व समूह की महिलाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ और स्वीप के नोडल अधिकारी “आरपी चौहान” ने शिरकत कर मतदाताओं का सम्मान शॉल और श्री फल भेंटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान अवश्य दें। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जनपद पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में समूह की  महिलाएं मौजूद थी।
उल्लेखनीय है कि स्वीप के तहत जिले में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं जिसमें हर वर्ग अपनी भूमिका निभा रहा है,सभी को 7 मई मतदान के लिए प्रेरित करने अनेक आयोजन किये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Next Post

कलेक्टर ने ली प्रत्याशियों एवं राजनीतिक दलों की पहली बैठक, कहा-आदर्श आचरण संहिता के दायरे में करें चुनाव-प्रचार

Spread the love चुनाव आयोग की दिशा-निर्देशों से अवगत हुए लोकसभा प्रत्याशी बिलासपुर, 23 अप्रैल 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने प्रतीक चिन्ह आवंटन के बाद चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की पहली बैठक मंथन सभाकक्ष में ली। उन्होंने आदर्श आचरण संहिता के दायरें में रहकर चुनाव प्रचार-प्रसार करने […]

You May Like