Read Time:1 Minute, 13 Second
जिले में ब्लॉक स्तर पर ग्राम पंचायत मोहतरा, लोढाबोर, करपा, रतनपुर, पाली में जनप्रतिनिधि एवम अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन कर 2000 पौधारोपन किया गया ब्लॉक स्तर कार्यक्रम में विधायक धरम लाल कौशिक, भूपेन्द्र सवन्नी ने ग्राम पंचायत मोहतरा में उपस्थित होकर पौधारोपण किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ग्राम रतनपुर ,करपा सभापति राजेश्वर भार्गव ग्राम लोढाबोर, सभापति जितेन्द्र पाण्डेय पाली में जनपद पंचायत सदस्य सरपंच सहीत उपस्थित हुए एवम पौधारोपण कर एक पेड़ मां के नाम का संदेश दिया इस अवसर पर ब्लॉक बिल्हा कोटा मस्तूरी तखतपुर के ग्राम पंचायतो मे क्रमश 60000, 70000, 72000, 80000 पौधारोपण महतारी वंदन योजना के हितग्रहियो द्वारा किया गया।