मामूली विवाद पर रांपा और बत्ता से मारकर हत्या, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 21 Second

बिलासपुर/थाना सरकंडा मे आज दिनांक 15-2-24 को रात्रि करिबन 3 बजे सूचना प्राप्त हुआ कि खमतराई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला पंकज उपाध्याय अपने दोस्त कल्लु के साथ दिनांक 14-2-24 की रात्रि करीबन 11:30 से 12:00 बजे के बीच में अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहा था कि खमतराई अटल चौक के पास मेन रोड में गोपी सूर्यवंशी का मकान है जहां पर रात में गोपी सूर्यवंशी अपने अन्य भाइयों के साथ अपने घर के बाहर मेन रोड में सीमेंट, रेत,गिट्टी फैलाकर तथा मसाला तैयार करके दुकान में फ्लोरिंग कर रहे थे जहा पर पंकज उपाध्याय एवं उसके दोस्त कल्लू के द्वारा मेन रोड में गिट्टी,रेत और सीमेंट को फैलाने से मना किया गया इस बात को लेकर गोपी सूर्यवंशी एवं उसके अन्य भाइयों के द्वारा पंकज उपाध्याय एवं उसके दोस्त कल्लू के साथ मारपीट किया गया मारपीट करने के दौरान पास मे रखे रापा,बत्ता तथा अन्य वस्तु से दोनो के उपर प्राण घातक हमला किया गया जिससे पंकज उपाध्याय एवं उसका दोस्त कल्लू गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे इलाज के लिए सिम्स अस्पताल भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान पंकज उपाध्याय की मृत्यु हो गई है एवं उसका दोस्त कल्लू गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज जारी है।

घटना में शामिल सभी आरोपी

1-तिलकेश उर्फ़ सल्लू सूर्यवंशी
2- रुपेश सूत्रे
3- शिव शुत्रे
4- गोपी सूर्यवंशी एवं अन्य को पकड़ा गया है तथा इनके विरुद्ध थाना- सरकंडा मे धारा-147,148,149,307,302 IPC
के तहत घटना मे संलिप्त सभी आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Next Post

निर्वाचन आयोग : राज्य पुलिस स्थापना बोर्ड ने 25 निरीक्षक व 137 उप निरीक्षक का तत्काल प्रभाव से किया तबादला

Spread the loveराज्य पुलिस स्थापना बोर्ड ने निर्वाचन आयोग का हवाला दे 25 निरीक्षक व 137 उप निरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए हैं। सूची देखें… निरीक्षक उप निरीक्षक

You May Like