आज नगर निगम बिलासपुर द्वारा राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की उपस्थिति में ग्राम बहतराई के खसरा नम्बर 221/2,231/1,234, आदि खसरों पर लगभग 7 एकड़ की प्लाटिंग पर निगम का बुलडोजर चला राजस्व विभाग एवं निगम के अधिकरियो के बताये अनुसार उक्त प्लाटिंग के लगभग 30 टुकड़े में बिक्री भी हो चुकी है ।
बहतराई के बाद निगम द्वारा बिजौर की अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही की गई खसरा नम्बर 399 रकबा लगभग 2 एकड़ पर उक्त प्लाटिंग बाउंड्री वाल तथा WBM रोड बनाकर टुकड़ो में बिक्री की योजना थी जिस ओर निगम के बुलडोजर द्वारा बाउंड्री वाल तोड़ दी गई परन्तु निगम द्वारा खानापूर्ति करते हुए आधी बाउंड्री वॉल तोड़ी गई तथा बिजौर की इस प्लाटिंग में बाउंड्री में लगे लौहे की ग्रिल तथा पानी टंकी आदि सामान निगम द्वारा जप्त कर लिए गये।
उक्त कार्यवाही के बाद निगम द्वारा ब्रिलिएंट स्कूल के सामने मोपका स्थित खसरा नम्बर 37 में अवैध प्लाटिंग की बाउंड्री वॉल तोड़ दो गई तथा WBM रोड जो बनाया गया था उसे खोदकर सामान जप्त कर लिया गया।।उक्त सभी भूमिया भू स्वामियों के नाम रहने के कारण भू माफिया व अवैध प्लाटिंग करने वाले बच के निकल जाते हैं भूमि स्वामी ज्यादा पैसे की लालच में इनके जाल में फस जाते हैं निगम के बताये अनुसार उक्त कार्यवाही के बाद भूमि स्वामियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी ।
निगम की ये कार्यवाही वैसे आधी अधूरी लगती है पिछले कुछ सालों से निगम में शामिल नए ग्राम बहतराई,मोपका,सरकंडा, बिरकोना व खमतराई में धड़ल्ले से टुकड़ो में बिक्री की जारी है और निगम द्वारा सिर्फ खानापूर्ति करते हुए तोड़फोड़ व जप्ती की जाती है पर आजतक न किसी के खिलाफ न एफआईआर की गई और न ही इन खसरों पर रजिस्ट्री पर रोक लगाने की कोई कार्यवाही की गई है जबकि पड़ोसी जिले जांजगीर कलेक्टर द्वारा धड़ाधड़ एफआईआर दर्ज करवा के कार्यवाही की जा रही है।
ये पूरी कार्यवाही उन भू माफियाओ तथा कालोनाइजर पर की गई है जिन्होंने निगम से कॉलोनी बनाने हेतु भू अभिन्यास से अनुमति नही ली है तथा टुकड़ो में बेचकर निगम व शासन की हानि कर रहे थे ।
पूरी जानकारी इस प्रकार है कि बहतराई पटवारी अनिल डोडवानी द्वारा एसडीएम के निर्देश ओर अवैध प्लाटिंग करने वालो की सूची एसडीएम बिलासपुर को दी गई जिसे एसडीएम द्वारा निगम को उचित कार्यवाही करने प्रस्तावित किया गया ततपश्चात निगम द्वारा उक्त कार्यवाही की गई निगम के अधिकारी सुरेश शर्मा के अनुसार निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार उक्त कार्यवाही की जा रही है ।
निगम द्वारा ढीले ढाले रवैये के कारण ही प्लाटिंग पर रोक नही लग पा रही है बिलासपुर कलेक्टर द्वारा जब तक कड़ी कार्यवाही नही की जाएगी तब तक इनके हौसले बुलंद रंहेंगे। अब देखते हैं बिलासपुर कलेक्टर इस पर क्या एक्शन लेते हैं।
उक्त पूरी कार्यवाही में निगम अधिकारी सुरेश शर्मा, निगम इंजीनियर जुगल किशोर सिंह, राजस्व की नायब तहसीलदार प्रकृति ध्रुव , तथा बहतराई पटवारी अनिल डोडवानी आदि उपस्थित थे।