स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर में आज वार्षिक गतिविधियों पर आधारित पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र वितरित कर छात्राओं को सम्मानित किया गया।
विद्यालय में वर्ष भर होने वाली शैक्षणिक, सांस्कृतिक, गतिविधि के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं जिसमे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को मिडिल स्कूल प्रधान पाठक रमेश देवांगन, वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती कविता बनर्जी, उषा श्रीवास्तव, अलका तेलंग, रोशनी पांडे तथा शिक्षक दत्तात्रेय हरणगांवकर, गुरमीत सिंह चावला, निधि श्रीवास द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
संस्था प्रमुख रमेश देवांगन ने बताया की विद्यालय में वर्ष भर कुछ ना कुछ गतिविधियां होती रहती हैं जैसे की अल्पना, रंगोली बनाना। कलश, दिया, थाली सजाना। मेहंदी, राखी, पेंटिंग, ग्रीटिंग बनाना इसके अलावा सांस्कृतिक गतिविधि के अंतर्गत एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकल गायन, समूह गायन, भजन गायन। खेल गतिविधि के अंतर्गत 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, नींबू दौड़, कुर्सी दौड़, कबड्डी, खो – खो आदि प्रतियोगिता संपन्न कराई गई थी जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली एवं स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं व टीम को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र वितरित किए गए।
ब्यूटी क्वीन में कक्षा 8वीं से तृप्ति वॉचकर प्रथम रही, धरा पांडे कक्षा 8वी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गई तथा सर्वश्रेष्ठ सदन शिवनाथ सदन रहा। शिक्षक अवधेश विमल ने बताया कि विद्यालय में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं गतिविधियों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है साथ ही इनका अनुसरण अन्य बच्चे कर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हैं। शिक्षिका रेखा विजयन ने बताया कि विद्यालय में दर्ज 253 छात्राओं में विभिन्न विधाओं की लगभग 100 छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा एलआईसी द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था जिसमें प्रतिभागी समस्त बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया साथ ही आईसीआईसीआई द्वारा कक्षाआठवीं की 99 छात्राओं का नेत्र परीक्षण कर उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। विद्यालय के अध्यापन कार्य में संलग्न सभी शिक्षकों ने बच्चों को सतत आगे बढ़ने एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने की शुभकामना दीं।