बिलासपुर पटवारीयो के स्थानांतरण में बहुत विसंगतियां क्या आनन फानन में जारी की गई सूची?

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:3 Minute, 30 Second

कल बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण द्वारा जारी 111 पटवारी की स्थानांतरण सूची में विभिन्न विसंगतियां पाई गई है कुछ दिन पहले ही बिलासपुर राजस्व निरीक्षकों की सूची जारी की गई जिसमें कई ऐसे निरीक्षक जो एक ही जगह जमें हुए थे उनको छोड़ दिया गया और वही अभी हाल ही में पदस्थ हुए राजस्व निरीक्षकों को पुनः स्थानांतरण कर दिया गया जिले में लगभग 65 राजस्व निरीक्षक है परंतु केवल 38 का ही स्थानांतरण किया गया जो कहीं ना कहीं कुछ प्रभावशाली राजस्व निरीक्षकों का दबदबा ही माना जाएगा वही कल ही जारी की गई पटवारीयो की स्थानांतरण सूची में भी भारी अनियमितता देखने को मिली है:-

1:-सूची में देखने मिल रहा हैं की पटवारी के स्थानांतरण में तहसील को आधार मानकर स्थानांतरण किया गया है परंतु उक्त आदेश में कई विसंगतिया हैं जैसे पटवारी रश्मि लता साहू बिलासपुर तहसील में संलग्न को बिलासपुर तहसील में ही हल्का नम्बर 12 मदनपुर स्थानांतरण किया गया है जबकि अन्य तहसीलों में संलग्न ऐसे पटवारीयो को अन्य तहसीलों में स्थानांतरित किया गया है।

2:- वही कुछ पटवारीयो को शहरी हल्के से शहरी हल्के ही स्थानांतरण किया गया है यह कहीं ना कहीं उनके दबदबे को बताता है जैसे भुवनेश्वर पटेल मस्तूरी से सिरगिट्टी मलाईदार हल्के में स्थानांतरित किए गए हैं तथा दिनेश वर्मा का सरकंडा शहरी हल्के से बोदरी शहरी हल्के में स्थानांतरण हुआ है।

3:- इसके अलावा कई पटवारी जिन्हें तहसील अनुभाग में आए केवल 1 वर्ष ही हुआ था उनका भी स्थानांतरण अन्य तहसील कर दिया गया है जैसे राकेश कुमार साहू पिछले 1 वर्ष पहले ही कोटा से बिलासपुर स्थानांतरित होकर आए थे उनका पुनः 1 वर्ष के अंदर ही कोटा स्थानांतरण कर दिया गया है।

4:- वही कई ऐसे पटवारी जिन्हें अनुभाग या तहसील में दो या तीन वर्ष अधिक हो गए हैं परंतु उनका स्थानांतरण अन्यत्र नहीं किया गया है।

5:-वही पटवारी के स्थानांतरण में कलेक्टर एवं उनके अधीनस्थ अधिकारियों में समन्वय देखने को नहीं मिल रहा है कलेक्टर द्वारा जारी की सूची के दो घंटा पहले ही हल्का नंबर 29 मोपका का प्रभार देव कश्यप को दिया गया था वही 2 घंटे बाद कलेक्टर की सूची में हल्का नंबर 29 का प्रभार धनंजय साहू को कर दिया गया जो कहीं ना कहीं राजस्व विभाग में हास्य का विषय है।।

                        इस प्रकार पूरी सूची में अनेक विसंगतियां है जिससे बिलासपुर राजस्व विभाग की धूमिल छवि पर और बट्टा लग रहा है।

Leave a Reply

Next Post

नाबालिक बच्चे का अश्लील विडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करने वाले आरोपी को रतनपुर पुलिस ने रायगढ़ से किया गिरफ्तार

Spread the loveसायबर टीप लाईन से प्राप्त शिकायत की जाँच पर विभिन्न सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चों से संबधित अश्लील वीडियो/फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर/अपलोड करने वाले संदेही के विरूद्ध थाना रतनपुर में जाँच के दौरान अपराध घटित करना पाये जाने से सायबर सेल से आरोपी के मोबाईल […]

You May Like