संभाग बिलासपुर के समस्त राजस्व पटवारी आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 32 Second

कार्यालय कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पेश क्रमांक 1976 / जि०कार्या०/2024 सारंगढ़ दिनांक 05/06/2024 एंव आदेश मांक 1994 / शि0का0/2024 सारंगढ़ दिनांक 06/06/2024 के तहत् उमेश कुमार पटेल पटवारी प०ह०न० 28 सारंगढ़ को बिना किसी पर्याप्त कारण के निलंबित कर दिया गया है। निलंबन में उल्लेखित कारण डिजिटल हस्ताक्षर हटाया जाना, तथा बिना सक्षम प्राधिकारी के अनुज्ञा के ख0न0 975/1 को विलोपन किए जाने एंव ख0न0 975/10/1 से संबंधित जानकारी के संशोधन किए जाने का प्रथमतया दोषी माना गया गया है।

वर्तमान भुईया पोर्टल के पटवारी आई डी मे डिजिटल हस्ताक्षर हटाने / किसी खसरा नम्बर को विलोपन /संकलन / संशोधन करने का विकल्प नही दिया गया है। भूमिस्वामी के समस्त प्रकार की त्रुटि सुधार का विकल्प माननीय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को धारा 115 छ0ग० भू राजस्व संहिता के तहत् प्रदाय किया गया है।

उक्त संबंध में आयुक्त बिलासपुर संभाग बिलासपुर (छ०ग०) को अभ्यावेदन दिनांक 24/08/2024 को संभाग अध्यक्ष राजस्व पटवारी संघ के द्वारा निलंबित पटवारी को बहाल किए जाने के संबंध में ज्ञापन दिया गया है। राजस्व पटवारी संघ द्वारा प्रस्तुत अभ्यावेदन पर विचार नही करने के परिणामस्वरूप दिनांक 04/07/204 से बिलासपुर अन्तर्गत आने वाले सभी जिला के पटवारी हडताल का समर्थन कर रहे है। राजस्व पटवारी संघ संभाग बिलासपुर के समस्त पटवारी आज से कलमबंद अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं।।
उक्त हड़ताल से राजस्व सम्बन्धी विभिन्न कार्य प्रभावित होंगे खासकर किसान एवं चूंकि अभी विद्यलय प्रारंभ हुए है तो बच्चो को जाति निवास आदि के लिए भटकना पड़ेगा।।

Leave a Reply

Next Post

शिक्षा ही सामाजिक परिवर्तन की धुरी : केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू

Spread the loveउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बच्चों को शिक्षा अर्जन कर बेहतर नागरिक बनने दी सीख   मल्टीपर्पज स्कूल में जिला स्तरीय प्रवेशोत्सव, न्योता भोज में बच्चों के खिले चेहरे एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत रोपे पौधे छात्राओं को मिली निःशुल्क साईकिल बिलासपुर, 6 जुलाई 2024/आवास एवं […]

You May Like