महाकाल सेना ने बड़े भव्यता के साथ मनाया सावन महोत्सव का सातवाँ सोमवार

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 51 Second

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

पूरे देश में सावन मास को बड़े भक्ति भाव से मनाया जा रहा है समस्त शिवालयों में पूजा अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है, शहर के प्रख्यात महाकाल सेना भी इस सातवें सोमवार को डीपूपारा तालाब के शिव मंदिर में रुद्राभिषेख किया व प्रसाद वितरण की इसके पश्चात हरियाली में बढ़ोतरी हेतु रेल्वे बिलासपुर के सीएमएम श्री नवीन सिंह ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए व साथ ही पौधों की सुरक्षा हेतु अपनी ज़िम्मेदारी तय करने का संदेश दिया व अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की।

इस अवसर पर जाने-माने प्रथम हॉस्पिटल के चिकित्सक रजनीश पाण्डेय ने जामुन का पौधा लगाते हुए कहा कि ऑक्सीजन,छाँया के साथ पेड़ औषधी भी प्रदान करता है,हमे रोपण के साथ इनकी सुरक्षा पर भी सजग होने की आवश्यकता है।महाकाल सेना के संस्थापक तामेश कश्यप ने भी पौधारोपण करते हुए कहा कि यह तैयारी अगले जन्म की भी है अब जिनका भी जन्म हो तो हरियाली की कोई कमी ना हो ।आयोजन प्रथम सोमवार से प्रारंभ है व शेष एक सोमवार को भी भिन्न शिव मंदिरों में महाकाल सेना रेल्वे बिलासपुर के नेतृत्व में ऐसे धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम होंगे। इस कार्यक्रम में आमोद सिंह,सुशील यादव,मनोज कश्यप, गिरीश साहू,अतुल अवस्थी,वेद रात्रे,हितेस साहू,अंकित पाल,सुशांत शर्मा,अखिलेश महादेव,करण तान्ती,भूपेंद्र शर्मा,शुभम रजक,अमित गोजे,सन्नी यादव,मनीष यादव,आयुष महतो,गौरव यादव,सुमित श्रीवास,टोनी करोसिया,शुभम सिंह,मुकेश धीरज,
अमन श्रीवास,राहुल जायसवाल,श्रीकांत साहू,सुरज करोसिया,अनिल कोरी,कुलदीप भारद्वाज,राज चौहान,विवेक सिंह,ए.अनुराधा,मुस्कान दुबे,रेणुका जायसवाल,निकिता सिंह,ज्योति नायडू,कोमल ललपुरे के साथ भारी संख्या में सदस्य व स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Next Post

रॉन्ग साइड वाहन चालको व अन्य धाराओं के अंतर्गत बिलासपुर यातायात की प्रभावी कार्रवाई

Spread the loveबिलासपुर/छत्तीसगढ़ बिलासपुर शहर यातायात को सुगम एवं व्यवस्थित बनाए रखने एवम संभावित दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) संजय साहू ने शहर के मुख्य मार्गों पर रॉन्ग साइड चलाने वाले वाहन चालकों पर अधिक से अधिक कार्यवाही के निर्देश यातायात के अधिकारियों एवं पेट्रोलिंग […]

You May Like