Read Time:51 Second
बिलासपुर/छत्तीसगढ़
बिलासपुर शहर यातायात को सुगम एवं व्यवस्थित बनाए रखने एवम संभावित दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) संजय साहू ने शहर के मुख्य मार्गों पर रॉन्ग साइड चलाने वाले वाहन चालकों पर अधिक से अधिक कार्यवाही के निर्देश यातायात के अधिकारियों एवं पेट्रोलिंग टीम को दी।
आदेश के परिपालन में रॉन्ग साइड वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही के अंतर्गत 41 वाहनों का चलान एवम अन्य धाराओं में कुल 103 वाहनों का रूo 35,900 का चलान कटा गया।