Read Time:1 Minute, 12 Second
बिलासपुर/छत्तीसगढ़
आज दिनाँक 21.08.2023 को न्यायधानी बिलासपुर में जय वन्देमातरम संगठन एवं बिलासपुर के सर्व हिदू संगठनों द्वारा प्रथम बार भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई ,जो कि छठ घाट से अरपा मैया का जल ले कावड़ियों ने यात्रा प्रारंभ कर नूतन चौक स्थित नंदेस्वर महाराज मंदिर में जलाभिषेक कर यात्रा का समापन किया।
सावन महीने के सातवें सोमवार उस पर विशेष दिन नागपंचमी भी है इस शुभ दिन में निकले इस भव्य धार्मिक यात्रा में लगभग 2000 से 2500 के लगभग कावड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमे महिला एवं बच्चो में भी अत्यधिक उत्साह देखने को मिला और उन्होंने ने भी बढ़चढ़ कर इस यात्रा में हिस्सा लिया।
इस आयोजन को सफलता पूर्वक सम्पन करने के लिए जय वंदेमातरम संगठन का विशेष योगदान रहा।