संस्कारधानी में गुंजा बोल बम का नारा छठ घाट से नूतन चौक तक निकला भव्य कांवड़ यात्रा

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 12 Second

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

आज दिनाँक 21.08.2023 को न्यायधानी बिलासपुर में जय वन्देमातरम संगठन एवं बिलासपुर के सर्व हिदू संगठनों द्वारा प्रथम बार भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई ,जो कि छठ घाट से अरपा मैया का जल ले कावड़ियों ने यात्रा प्रारंभ कर नूतन चौक स्थित नंदेस्वर महाराज मंदिर में जलाभिषेक कर यात्रा का समापन किया।

सावन महीने के सातवें सोमवार उस पर विशेष दिन नागपंचमी भी है इस शुभ दिन में निकले इस भव्य धार्मिक यात्रा में लगभग 2000 से 2500 के लगभग कावड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमे महिला एवं बच्चो में भी अत्यधिक उत्साह देखने को मिला और उन्होंने ने भी बढ़चढ़ कर इस यात्रा में हिस्सा लिया।

इस आयोजन को सफलता पूर्वक सम्पन करने के लिए जय वंदेमातरम संगठन का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Next Post

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती व राष्ट्रीय खेल दिवस पर जय बैगा बाबा खेलकूद समिति की अध्यक्ष वंदना उईके के नेतृत्व में कोटा शिवतराई विविध कार्यक्रम का आयोजन हुआ

Spread the loveबिलासपुर/छत्तीसगढ़ कोटा। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती व राष्ट्रीय खेल दिवस पर जय बैगा बाबा खेलकूद समिति द्वारा तीरंदाजी के गण वनांचल ग्राम शिवतराई में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।।राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर पदक जीतने वाले तीरंदाज को मेस डाइट के लिए […]

You May Like