कलेक्टर सारांश मित्तर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक , पेंडेंसी निपटाने एक माह का दिया समय

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 5 Second

बिलासपुर//- कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने मंथन सभागार में मंगलार को राजस्व अधिकारियों की बैठक ली,इस दौरान उन्होने सभी राजस्व अधिकारियों को अभियान चलाकर लंबित राजस्व प्रकरणों को निराकरण करने को कहा, इसके लिए एक माह की समय सीमा निर्धारित की गई

मंथन सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक कहा कि नामांतरण,बटवारा एवं सीमांकन के लिए लोगों को भटकना न पड़े साथ ही राजस्व अधिकारी अनिवार्य रूप न्यायालय में बैठे तथा नियमित रूप से विवादित एवं अविवादित प्रकरण निपटाए

बैठक में एडीएम बी.एस.उईके, बिलासपुर एसडीएम देवेन्द्र पटेल, कोटा एसडीएम तुलाराम भारद्वाज तथा सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार मौजूद रहें..

Leave a Reply

Next Post

● निरीक्षक अमित शुक्ला दूसरी बार #इन्द्रधनुष पुरस्कार से हुए सम्मानित…

Spread the loveरायगढ़ जिले से पास्को एक्ट के प्रकरण में त्वरित कार्रवाई कर अपराध कायमी के बाद आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी कर चार दिनों के भीतर प्रकरण की सम्पूर्ण विवेचना कर चालान पेश करने वाले चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक अमित शुक्ला को #इन्द्रधनुष पुरस्कार प्राप्त हुआ ।

You May Like