Read Time:1 Minute, 5 Second
बिलासपुर//- कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने मंथन सभागार में मंगलार को राजस्व अधिकारियों की बैठक ली,इस दौरान उन्होने सभी राजस्व अधिकारियों को अभियान चलाकर लंबित राजस्व प्रकरणों को निराकरण करने को कहा, इसके लिए एक माह की समय सीमा निर्धारित की गई
मंथन सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक कहा कि नामांतरण,बटवारा एवं सीमांकन के लिए लोगों को भटकना न पड़े साथ ही राजस्व अधिकारी अनिवार्य रूप न्यायालय में बैठे तथा नियमित रूप से विवादित एवं अविवादित प्रकरण निपटाए
बैठक में एडीएम बी.एस.उईके, बिलासपुर एसडीएम देवेन्द्र पटेल, कोटा एसडीएम तुलाराम भारद्वाज तथा सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार मौजूद रहें..