बीपीएल श्रेणी का चावल खरीदना पड़ा भारी, कलेक्टर के निर्देश एवं एसडीएम के मार्गदर्शन से विवेक राईस ट्रेडिंग पर एफआईआर दर्ज

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 6 Second

कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार एस डी एम बिलासपुर के मार्गदर्शन में आज विवेक राईस ट्रेडिंग, संजय तरण पुष्कर के सामने नेहरू नगर में पी डी एस का चावल खरीदी बिक्री की शिकायत प्राप्त होने पर खाद्य एवं राजस्व विभाग की सँयुक्त टीम द्वारा उपरोक्त दुकान का निरीक्षण किया गया जिसमें 13 क्विंटल(52 बोरी) पी डी एस योजना अंतर्गत BpL श्रेणी में प्रदाय योग्य फोर्टीफ़ाइड मोटा चावल प्राप्त होने पर और दुकान के प्रोपराइटर द्वारा इस संबंध में कोई भी बिल प्रस्तुत नही किये जाने के कारण उक्त मात्रा में प्राप्त चावल की जप्ती की कार्यवाही की गयी। निरीक्षण के दौरान दो स्थानीय निवासी जो उक्त दुकान में पी डी एस योजना अंतर्गत प्राप्त मोटा चावल बेचने आये थे, का बयान भी लिया गया। उक्त दुकान के प्रोपराइटर के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत खाद्य नियंत्रक बिलासपुर द्वारा थाना सिविल लाइन बिलासपुर में FIR दर्ज कराया गया है तथा अपना राशन अवैध तरीके से बेचने वालो का भी राशन कार्ड निरस्त किया जाएगा ।

उक्त कार्यवाही में तहसीलदार बिलासपुर अतुल वैष्णव, अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर सिद्धि गबेल, खाद्य विभाग से सहायक खाद्य अधिकारी राजीव लोचन तिवारी, अजय मौर्य,खाद्य निरीक्षक धीरेंद्र कश्यप उपस्थित थे।

Leave a Reply

Next Post

तिफरा कांग्रेस नेत्री सुधागोपाल सिँह ने महिला समिति के साथ पूजा अर्चना के साथ राजेंद्र शुक्ला को दी जन्मदिन की शुभकामनायें

Spread the love बिलासपुर :- पूर्व मंडी अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला जी का नगर निगम बिलासपुर की पूर्व एल्डरमेन सुधागोपाल सिंह के नेतृत्व में महिला समिति के साथ दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर अपने नेता राजेंद्र शुक्ला जी को जन्म दिन पर शुभकामनाएँ प्रेषित की।आपका आशीर्वाद हम जैसे […]

You May Like