बिलासपुर के समस्त राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी को अब हर शुक्रवार दोपहर 01 से सांय 05 बजे तक तहसील में बैठने का आदेश, आमजनों को मिलेगी राहत

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 45 Second

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

बिलासपुर राजस्व का काम हो और आपको भटकना न पड़े ये सुनने में ही थोड़ा अटपटा लगता है परंतु बिलासपुर कलेक्टर और एस.डी.एम की पहल से अब थोड़ी राहत मिलने की आशा है, अभी तक आमजनों को अपने राजस्व सम्बन्धी कार्यों हेतु तहसील कार्यालय तथा हल्का पटवारी के कार्यालयों में जाना पड़ता है। सर्व अधिकारी-कर्मचारी की एक ही स्थान पर उपस्थिति से उन्हें अपने कार्य सम्पादित कराने में आसानी होगी। पूर्व निर्धारित समय एवं स्थान के विषय में आमजन को सूचना होने से उन्हें अपने कार्य कराने हेतु भटकना भी नहीं पड़ेगा तथा एक ही स्थान पर सक्षम अधिकारी-कर्मचारी के उपस्थित होने पर समन्वय भी स्थापित हो पाएगा।

अतः बिलासपुर तहसील में पदस्थ समस्त राजस्व निरीक्षकों एवं पटवारियों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 01.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक कानूनगो शाखा, तहसील कार्यालय, बिलासपुर में अनिवार्यतः उपस्थित रहेंगे ताकि तहसील में उपस्थित पक्षकारों को पटवारियों से अपेक्षित रिपोर्ट प्रति प्रतिवेदन आदि आवश्यक कार्य कराने में सुविधा हो तथा उन्हें समय पर आवश्यक रिपोर्ट/प्रतिवेदन प्राप्त हो सके।

Leave a Reply

Next Post

पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के मार्गदर्शन में महासमुन्द पुलिस की ओड़िसा बार्डर के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र में सोने के परिवहन पर बडी कार्यवाही।

Spread the loveसायबर सेल एवं थाना सिंघोड़ा की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा (IPS) द्वारा जिलें के समस्त थाना प्रभारी/चैकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तहत जिलें के सीमावर्ती थाना […]

You May Like