बिलासपुर/छत्तीसगढ़
बिलासपुर राजस्व का काम हो और आपको भटकना न पड़े ये सुनने में ही थोड़ा अटपटा लगता है परंतु बिलासपुर कलेक्टर और एस.डी.एम की पहल से अब थोड़ी राहत मिलने की आशा है, अभी तक आमजनों को अपने राजस्व सम्बन्धी कार्यों हेतु तहसील कार्यालय तथा हल्का पटवारी के कार्यालयों में जाना पड़ता है। सर्व अधिकारी-कर्मचारी की एक ही स्थान पर उपस्थिति से उन्हें अपने कार्य सम्पादित कराने में आसानी होगी। पूर्व निर्धारित समय एवं स्थान के विषय में आमजन को सूचना होने से उन्हें अपने कार्य कराने हेतु भटकना भी नहीं पड़ेगा तथा एक ही स्थान पर सक्षम अधिकारी-कर्मचारी के उपस्थित होने पर समन्वय भी स्थापित हो पाएगा।
अतः बिलासपुर तहसील में पदस्थ समस्त राजस्व निरीक्षकों एवं पटवारियों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 01.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक कानूनगो शाखा, तहसील कार्यालय, बिलासपुर में अनिवार्यतः उपस्थित रहेंगे ताकि तहसील में उपस्थित पक्षकारों को पटवारियों से अपेक्षित रिपोर्ट प्रति प्रतिवेदन आदि आवश्यक कार्य कराने में सुविधा हो तथा उन्हें समय पर आवश्यक रिपोर्ट/प्रतिवेदन प्राप्त हो सके।