छत्री आदिवासी समाज बिलासपुर द्वारा उरला पोसम्मा पूजन बड़े धूम धाम से मनाया गया

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 50 Second

छत्री समाज बिलासपुर द्वारा प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला प्रकृति पर्व उरला पोसम्मा पूजन परिवार जनों, बाल बच्चो की खुशियाली और,अच्छी फसल के लिए बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, सभी सामाजिक जन मां गुडी माई मंदिर सरकंडा एवम इक्कीस देवी ठाकुर देव बाबा मंदिर जूना बिलासपुर पहुंचे और मां को नेवेद अर्पण कर समाज और राष्ट्र की खुशहाली के लिऐ प्रार्थना की और सभी ने एक दूसरे को उरला पोसम्मा की शुभकामनाएं दी यह पर्व छत्री समाज द्वारा लगभग 100वर्षो से अनवरत प्रति वर्ष मनाया जाता है इस वर्ष का आकर्षण छत्री समाज भजन मण्डली द्वारा मां गुड़ी माई और इक्कीस देवी जी की महाआरती विशेष रहा सभी ने मांदर, बाजा और भजन से मां की महाआरती के साथ मां को नेवेद अर्पण किया। इस कार्यक्रम में छत्री समाज बिलासपुर के समस्त वरिष्ठ जन विशेष तौर पर मातृ शक्ति का योगदान सराहनीय रहा। इस अवसर पर छत्री समाज बिलासपुर के अध्यक्ष विकास राव कायरवार जी ने मिडिया को बताया की यह पर्व छत्री समाज द्वारा प्रतिवर्ष बड़े धूम धाम से मनाया जाता है जिसमे मां की आराधना कर परिवार जनों की खुसियाली की प्रार्थना की जाती है आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र राव सोमावर, बिलासपुर उपाध्यक्ष मनीष सोमावार, सचिव निलेश सोमावार, कोषाध्यक्ष बबलू आत्कुरवार, सहसचिव विकास सोमावार एवम कार्यकारी अध्यक्ष मनीष लाचरवार एवम साथ ही कार्यकारिणी सदस्यो ने छत्री समाज के समस्त जनों को प्रकृति पर उरला पोसम्मा पूजन की शुभकामनाएं दी और मां गुड़ी माई और इक्कीस देवियों से सामाजिक जनों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाज के वरिष्ठजन युवा साथी एवम मातृ शक्ति उपस्थित रहीं सभी ने बड़ी उमंगता के साथ सामाजिक पूजा में बड़ चढ़कर हिस्सा लिया और समाज की एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Next Post

अटल युनिवर्सिटी के कुलपति सभागार में माइक्रोबायोलॉजी विषय पर पीएचडी डिफेंस सफलतापूर्वक संपन्न

Spread the love अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी के शोध केंद्र, शा. ई. राघवेंद्र राव विज्ञान महाविद्यालय अंतर्गत माइक्रोबायोलॉजी विभाग के शोध छात्र सुमित कुमार दुबे का पीएचडी डिफेंस कुलपति सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें अटल युनिवर्सिटी के कुलपति आचार्य ए. डी. एन. वाजपेई, उज्जैन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. ए. के. […]

You May Like