बिलासपुर/छत्तीसगढ़
इस समय मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन हेतु अंतिम रूप से कार्य जोर शोर से चल रहा है इसी तारतम्य में केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर में 8 बूथ 197, 198, 199, 200, 201, 219, 220, 224 को क्रमशः कमरा नंबर 4, 5, 6, 7, 9, 10, 11, 12 प्रदाय है। निर्वाचन कार्य हेतु यहां पर विभिन्न अभिहित अधिकारियों एवं बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है लेकिन यहां पर निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों को सुविधाओं के अभाव में कार्य करना पड़ रहा है उन्हें अभी तक एक भी कमरा प्रदान नहीं किया गया है कर्मचारी स्कूल कैंपस के अंदर भरी दोपहरी भीषण गर्मी में काम करने को मजबूर हैं। ड्यूटी में लगे कर्मचारियों से बात करने पे बताया कि प्राचार्य का कहना है कि हमारे पास आपके लिए कोई कमरा नहीं है आप लोग चाहे तो साइकिल स्टैंड में बैठ सकते हैं, आपको स्कूल कैंपस के अंदर बैठने दिया जा रहा है यही बहुत है। साइकिल स्टैंड भी पूरा पैक एवं एस्बेस्टस सीट से ढका हुआ है जो अत्यंत भभकता रहता है साथ ही सीलन भरी बदबू से भरा हुआ है जो कि उपरोक्त फ़ोटो में महिला कर्मचारी को साफ साफ देखा जा सकता है। बारिश होने पर यहां की स्थिति और भी दयनीय हो जाती है जगह-जगह से पानी टपकता है एवं पानी भर जाता है। निर्वाचन जैसे राष्ट्रीय कार्य में केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य का इस प्रकार तानाशाही पूर्ण रवैया समझ से परे है।
प्राचार्य से फ़ोन पर बात
केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य धीरेंद्र कुमार झा से बात करने पर उन्होंने बताया कि बूथ के लिए 08 कमरे हैं, परन्तु उनके पास अभी कमरे खाली नही है क्योंकि कमरा देने के लिए उन्हें छात्रों को छुट्टी देनी पड़ती है। हालाँकि उन्होंने ये खुद स्वीकार किया कि चुनाव कार्य में संलग्न कर्मचारी कैंपस में खुले में बैठ रहे हैं साथ ही सायकल स्टैंड में उन्हें बैठने की अनुमति प्रदान की गई है।