बिलासपुर/छत्तीसगढ़
प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज एसोसिएशन की पूर्व से निर्धारित समय दिनांक 07.12.2023 में बैठक आयोजित हुई जिसमें संघ के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य ने अपनी उपस्थिति दी। बैठक में पूर्व सचिव मुकेश अग्रवाल द्वारा निम्न एजेंडा रखा गया जिसमें पूर्व के वित्तीय लेखा-जोखा का विवरण संघ सदस्यों के बीच रखा गया। दूसरा नर्सिंग हेतु नवीन रूपरेखा तैयार करना एवं नये कार्यकारिणी का गठन व सहमति द्वारा पदाधिकारी का चुनाव करना। उक्त एजेंडा के साथ पूर्व के सभी कार्यकारिणी द्वारा अपना इस्तीफा दिया गया जिसमें, पूर्व अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सचिव मुकेश अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल एवं अन्य कार्यकारिणी द्वारा इस्तीफा दिया गया। संघ द्वारा इस्तीफा स्वीकार करते हुए नवीन कार्यकारिणी गठित की गई जिसमें सर्वसम्मति व सहमति से महेन्द्र चौबे को अध्यक्ष, विशाल दीक्षित को सचिव एवं खोमलाल चंदेश्वर को कोषाध्यक्ष एवं नवीन पदाधिकारी का गठन किया गया।
पूर्व अध्यक्ष राजीव गुप्ता द्वारा सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा गया कि मेरे द्वारा संघ का एक सिपाही की तरह आगे भी कार्य किया जाता रहेगा। प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मैं सदैव संघ के उद्देश्यों का पालन करते हुए निजी नर्सिंग महाविद्यालयों के उत्थान हेतु कार्य करूँगा। सभी कार्यकारिणी सदस्यों के साथ संघ को आगे की ओर ले जाने में साथ रहूँगा।
नवीन अध्यक्ष महेन्द्र चौबे द्वारा सभी को धन्यवाद देते हुए कहा गया कि पूर्व अध्यक्ष राजीव गुप्ता के कार्यकाल में नर्सिंग महाविद्यालय संघ अपनी एक अलग अच्छी छवि बनाते हुए सबको एक साथ लेकर स्मरण करते हुए कार्य किया जायेगा। गुप्ता जी के कार्य का अनुसरण करते हुए उनका समय-समय पर सहयोग से आगे भी निजी नर्सिंग महाविद्यालयों के उत्थान हेतु कार्य किया जायेगा व सभी पदाधिकारी सदस्यों की टीम पूरे ऊर्जा के साथ नर्सिंग महाविद्यालय में आने वाले किसी भी कठिनाई, परेशानी को निजी स्तर, शासकीय स्तर एवं प्रशासनिक स्तर पर हमारे राज्य में नर्सिंग के क्षेत्र को नया आयाम देंगे। जारी प्रेस विज्ञप्ति में वर्तमान सचिव विशाल दीक्षित द्वारा बताया गया कि निजी नर्सिंग महाविद्यालय संघ में पहली बार बिलासपुर जिले से प्रतिनिधित्व विशाल दीक्षित को सचिव पद का अवसर प्राप्त हुआ जिसके लिए मैं सभी सम्मानीय पदाधिकारियों एवं सदस्यों का हृदय से धन्यवाद देता हूँ और यह विश्वास दिलाता हूँ कि संघ को आगे गति प्रदान करते हुए सभी की सलाह व सहयोग से आगे कार्य करूँगा। इसके साथ नवीन कार्यकारिणी की जानकारी दी गई जिसमें अध्यक्ष महेन्द्र चौबे, सचिव विशाल दीक्षित, कोषाध्यक्ष खोमलाल चंदेश्वर, उपाध्यक्ष शशांक रस्तोगी,मुकेश अग्रवाल,कमल यादव, नरेन्द्र स्वर्णकार, डॉ नवीन बागरेचा, डॉ आशुतोष शुक्ला, डॉ प्रफुल्ल गुप्ता,अविनाश जायसवाल, पी.के द्विवेदी, संयुक्त सचिव प्रमोद बल्लेवार, डॉ अखिलेष कुमार ओझा, डॉ राकेश मिश्रा, प्रमुछेद पाण्डेय, संजय नंगालिया (शर्मा), कार्यकारिणी सदस्य राजीव गुप्ता,आशीष अग्रवाल,एकांत चंद्राकर,सत्येन्द्र राय, सौरभ बापना,नवीन लुनिया, साकेत चतुर्वेदी बनाये गये साथ ही कोर कमेटी में निम्न पदाधिकारी महेन्द्र चौबे,विशाल दीक्षित, डॉ नवीन बागरेचा, डॉ – आशुतोष शुक्ला एवं खोमलाल चंदेश्वर को बनाया गया।