Big breaking:– जिला पंचायत सीईओ एक्शन मूड में, घोर लापरवाही बरतने वाले ग्राम पंचायत सचिव को किया इस वजह से निलंबित

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 32 Second

 

बिलासपुर 30 Aug. 24 : बिलासपुर जिला पंचायत सीईओ एक्शन मूड में दिखे और काम मे लापरवाही बरतने वाले पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया हुआ यूं कि ग्राम पंचायत भाड़म जनपद पंचायत तखतपुर मे सत्यनारायण साहू, पंचायत सचिव द्वारा शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे राशन कार्ड वितरण, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, स्वच्छ भारत मिशन व वृक्षारोपण सहित अन्य कार्य के क्रियान्वयन में घोर लापरवाही बरतने तथा छ०ग०पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4 (ख) नैतिक कदाचार किये जाने पर सत्यनारायण साहू पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत भाड़म को तत्काल प्रभार से निलंबित कर दिया। ग्राम पंचायत भाड़म का अतिरिक्त प्रभार अश्वनी लहरे, पंचायत सचिव ग्राम पंचायत पर्थरा जनपद पंचायत तखतपुर को सौंपा गया है।

निलंबन अवधि में सत्यनारायण साहू का मुख्यालय जनपद पंचायत तखतपुर किया गया है। तथा निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

 

Leave a Reply

Next Post

जिला पंचायत सीईओ द्वारा जनपद पंचायत बिल्हा का औचक निरीक्षण, शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वालो को किया पुरुस्कृत

Spread the love आज दिनांक 01/09/2024 को जिला सीईओ द्वारा pmay पंजीयन के सम्बन्ध मे जनपद् पंचायत बिल्हा में निरीक्षण किया गया जिसमे पोड़ी सरपंच/सचिव को शत प्रतिशत पंजीयन पूर्ण करने हेतु प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार दिया गया। खम्हारडीह- सचिव रोजगार सहायक को सतप्रतिशत पंजीयन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। […]

You May Like