बिलासपुर में खेलों का एक लंबा इतिहास रहा है जिसमें विभिन्न खेल समाहित हैं इसी कड़ी में वर्तमान में एक नया खेल स्केटिंग भी सम्मिलित हुआ है। रफ्तार के खेल स्केटिंग में सीबीएसई नेशनल चैंपियनशिप हेतु बिलासपुर के डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों की टीम आज बेलगाम (कर्नाटक) हेतु रवाना हो गई है। सीबीएसई द्वारा आयोजित नेशनल स्केटिंग चैंपियनशिप में बिलासपुर डी ए व्ही के टीम के सहभागी खिलाड़ी प्रांजल गौतम कक्षा 4थी, प्रियांशी गौतम कक्षा 1ली, रियांश राज कक्षा 2री एवं कियारा जायसवाल कक्षा 1ली ने अपने स्केटिंग कोच ए. फ्रैंकलिन के निर्देशन में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट खेल के प्रदर्शन करने का भरोसा जताया है। संस्था के प्राचार्य के. परथीपन एवं शिक्षकों ने खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस खेल से जुड़े विभिन्न खिलाड़ियों एवं अभिभावकों ने भी जीत एवं मैडल प्राप्त करने की शुभकामनाएं प्रदान की।
डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल की स्केटिंग टीम सीबीएसई नेशनल चैंपियनशिप हेतु कर्नाटक रवाना
Read Time:1 Minute, 33 Second