बिलासपुर/छत्तीसगढ़
7सी जी एन सी सी बटालियन बिलासपुर के तत्वाधान में एवं कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमिताभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित सी ए टीसी 7 वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 6 जुलाई से 15 जुलाई तक गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित हुआ जिसमें बिलासपुर संभाग के कई स्कूल कॉलेज एवं विश्वविद्यालय के कैडेटों ने शिविर में भाग लिया । 7सी जी बटालियन एन सी सी Bilaspur के द्वारा आयोजित इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में स्वामी आत्मानंद महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय बहुद्देशीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर के कैडेटों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए ग्रुप डांस में प्रथम ,ड्रिल कॉन्पिटिशन में प्रथम ,ग्रुप सॉन्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय के एनसीसी अधिकारी श्रीमती रोशनी पांडेय के नेतृत्व में कैडेटों ने स्कूल का नाम सिरमौर किया ।विद्यालय के प्राचार्य डॉ. कैरोलाइन सत्तूर ने कैडेट को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय के शिक्षकों में इस बात को लेकर हर्ष व्याप्त है ।