राजस्व पटवारी संघ जिला शाखा बिलासपुर सोमवार को काली पट्टी लगाके करेंगे कार्य

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 36 Second


बिलासपुर :- राजस्व पटवारी संघ जिला शाखा बिलासपुर के जिलाध्यक्ष सीपत पटवारी देव कश्यप ने अवगत कराया कि दुर्ग जिला में एक साथ 6 पटवारियो का निलंबन आदेश जारी किया जाना दुर्भावनावश प्रतीत होता है, जिससे पटवारियों में रोष व्याप्त है, प्रांतीय निर्णयानुसार पूरे प्रांत में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है, राजस्व विभाग की नीव कही जाने वाली निचले स्तर की कर्मचारी जो दिन रात राजस्व विभाग के काम में लगे रहते है विभागीय कार्य के साथ साथ गैर विभागीय कार्य भी विभाग द्वारा समय समय पर सौंपी जाती है जिसका भी पालन पटवारी अपने कर्तव्य समझकर पूर्ण करते है उसके बावजूद भी हमारे राजस्व विभाग के ऊपरी स्तर के अधिकारी हमारी कार्यों को अनदेखा करते हुए हमेशा निलंबन के लिए बहाने दूढ़ते रहते है, जिससे पटवारी भय रहित होकर कार्य कर रहे है, ज्यादा दबाव में कार्य किए जाने के परिणाम स्वरूप कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे पटवारी में रोष व्याप्त है, एक साथ अनको कार्य विभाग द्वारा सौंपी जाती है जैसा कि आबादी ड्रोन सर्वे, जाति निवास आमदनी प्रमाण पत्र बनवाने हेतु घर घर सर्वे, ऑफिस में न्यायालय से प्राप्त प्रतिवेदन बनाना, मौका जांच, अभिलेख शुद्धता, डिजिटल साइन, नामांतरण बटवारा फौती के साथ साथ शिविर लगाकर कार्य करवाना, एवम अन्य जानकारियां।
इतने कार्य करने के बावजूद भी पटवारियों के प्रति ध्यान नहीं दिया जाता और हमेशा प्रताड़ना सहन करना पड़ता है।
जिसके कारण जिला संघ बिलासपुर के सभी तहसील के पटवारी एक दिन सोमवार को अपने कार्यालय में काली पट्टी लगाकर सरकार के प्रति रोष प्रकट करते हुए कार्य करेंगे।

Leave a Reply

Next Post

DSP ने लगाई "यातायात की पाठशाला"...

Spread the loveबिलासपुर पुलिस अधीक्षक एवं यातायात ASP के नेतृत्व में शहर यातायात DSP संजय साहू द्वारा जोर शोर से यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर “यातायात की पाठशाला” नामक कार्यक्रम चलाया जा रहा है, इसके तहत शहर के विभिन्न […]

You May Like