Read Time:55 Second
राजस्व पटवारी संघ बिलासपुर ने कलेक्टर बिलासपुर को ज्ञापन सौपकर प्रिंटेड खसरा की मांग की है विदित हो कि शासन द्वारा 2016-17 से 2020-21 तक प्रिंटेड खसरा पटवारियो को प्रदाय किये थे जो इस वर्ष 30 जून को समाप्त हो गए , तथा शासन के निर्देशानुसार 1 अगस्त से गिरदावरी कार्यक्रम चालू करना है जो प्रिंटेड खसरा के अभाव में सम्भव नही है।
पटवारी संघ ने प्रिंटेड खसरा प्रदाय नही करने के कारण स्थल गिरदावरी न करने तथा इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन की होने की बात ज्ञापन में की है।।
पटवारी संघ द्वारा सौपा गया ज्ञापन