कलेक्टर ने थामी झाड़ू, और उठाया कचरा तत्पश्चात कर्मचारियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ बिलासपुर तहसील में भी एसडीएम ने साफसफाई के बाद दिलाई शपत

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 49 Second

बिलासपुर,2 अक्टूबर/ गांधी जयंती पर सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के समापन पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यालयों के भीतर और बाहर साफ – सफाई की गई। जिला कार्यालय में कलेक्टर अवनीश शरण के नेतृत्व में सफाई अभियान चला। अवनीश शरण ने झाड़ू थामी और परिसर की सफाई की। फावड़े से कचरा उठाकर धमेला में एकत्र किया और कचरा वाहनों को इसे सौंपा।

उन्होंने कपड़ा लेकर अपने टेबल, संदर्भ पुस्तकों और फाइलों की सफाई भी की। उन्हें तरतीब से जमाया। कलेक्टर ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष अधिकारी कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई। ओल्ड और न्यू कंपोजिट बिल्डिंग, जिला पंचायत और निगम कार्यालय में भी सफाई अभियान चलाया गया। निगम आयुक्त अमितकुमार, जिला पंचायत सीईओ आरपी चौहान, एडीएम आरए कुरुवांशी, एडीएम शिवकुमार बैनर्जी सहित तमाम अधिकारी कर्मचारियों ने अभियान में हाथ बंटाया। सफाई के बाद कार्यालयों की सुंदरता निखर आई।

वही गांधी जयंती के अवसर पर तहसील कार्यालय बिलासपुर के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा परिसर और कार्यालयों की साफ सफाई की गई। तहसील कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लेते हुए स्वच्छता बनाये रखने की शपथ ली।

Leave a Reply

Next Post

संभागीय जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित

Spread the love बिलासपुर, 3 अक्टूबर 2024/कमिश्नर महादेव कावरे की अध्यक्षता में संभागीय जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जलाशयों में जल भराव की स्थिति, सिंचाई लक्ष्य निर्धारण एवं खाद,बीज तथा कीटनाशकों की उपलब्धता की समीक्षा की गई। नियमित अंतराल पर और पर्याप्त बारिश होने के कारण […]

You May Like