पटवारी की रिपोर्ट के बाद भी क्यों मौन है राजस्व विभाग के अधिकारी ?

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 6 Second

बात हो रही है बिलासपुर तहसील के नगर निगम क्षेत्र बहतराई की जहां सालो से pwd और राजस्व विभाग की लापरवाही से pwd सड़क की भूमि पर भूमाफियों द्वारा कब्जा किया जा रहा है, दरअसल 1982 में बहतराई बिजौर मार्ग हेतु pwd द्वारा सड़क हेतु भूमि अधिग्रहण किया गया जो कि लगभग 80 फिट चौड़ी सड़क प्रस्तावित है लेकिन तत्समय 20 फिट चौड़ी सड़क बनाई गई शेष सड़क की भूमि दोनों और छोड़ी गई और pwd विभाग द्वारा राजस्व विभाग को उक्त अधिग्रहण की ना तो राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराया गया और न ही राजस्व विभाग द्वारा इसकी सुध ली गई इसी कारण उक्त pwd की भूमि लगातार भूमाफियाओ द्वारा खरीदी बिक्री की जा रही है। पटवारी को एक पत्रकार द्वारा लिखित शिकायत प्राप्त होने पर तुरन्त रिपोर्ट बनाकर 15 जून को क्षेत्र के नायब तहसीलदार शेष नारायण जायसवाल को दी गई परन्तु एक माह बीत जाने के बाद भी नायब तहसीलदार द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है । राजस्व विभाग का यू मौन रहना इस पूरे मामले में विभागीय संलिप्तता की ओर इशारा कर रहा है ।

पटवारी रिपोर्ट में ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के सामने pwd की भूमि पर खसरा नम्बर 658/1 भूमिस्वामी सलमान खुर्शीद द्वारा जो स्वयं pwd भूमि पर काबिज है, बाउंड्री वाल करा दिया गया है । इसकी जानकारी भी नायब तहसीलदार न्ययालय को दी गई है।।।

Leave a Reply

Next Post

सरकंडा टी आई जे पी गुप्ता हटाए गए परिवेश तिवारी तोरवा से नए सरकंडा टी आई

Spread the loveबिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने आज कई थाना प्रभरियो के प्रभार बदले सरकंडा टी आई जे पी गुप्ता को DGP के आदेश के अनुसार जिन पुलिस कर्मियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण या विभागीय जांच होने पर थाने से हटाने के आदेश के परिपालन में सरकंडा थाने से हटा दिया […]

You May Like