भारी वर्षा के कारण ग्राम बगदेवा और लिम्हा में कुछ क्षेत्र डूबा,रतनपुर पुलिस ने एक ही घर के 5 सदस्यों को सुरक्षित निकाला

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 41 Second

कल रात से हो रही लगातार वर्षा के कारण कई जगह स्तिथि गंभीर हो गई है। महज दो दिन की वर्षा में ग्राम बगदेवा और लिम्हा में बाढ़ की स्थिति हो गई और ऐसे में रतनपुर पुलिस की तत्परता की जितनी तारीफ की जाए कम है। बताते चले कि
आज दिनांक 24/7/24 को सूचना मिली की ग्राम बगदेवा,रतनपुर में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है जिसमे कुछ घर पानी में डूब गये हैं जिसमे कुछ लोग अंदर फँसे हुए हैं। सूचना पर डायल 112 और थाना प्रभारी रतनपुर अपनी टीम के साथ मौक़े पर पहुँचे
बाढ़ में फँसे कौशल्या पोरते के परिवार की 2 वृद्ध महिला एवम् 3 वर्षीय नवजात शिशु समेत 5 सदस्य को जान की परवाह न करते हुए आरक्षक 1328 बसंत दास मानिकपुरी द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया और साथ ही उनके समान को भी बाहर निकाला।
लोगों सुरक्षित स्थान पे ले जाने के बाद सभी को हिदायत देकर बाढ़ क्षेत्र से दूर रहने को कहा गया है।

वहीं ग्राम लिम्हा बेलतरा मे बाढ़ आने से घर मे पानी भर गया है सब फसे हुए है की सुचना पर रतनपुर डायल 112 तत्काल घटनास्थल पहुंचकर जो लोग घर के छत मे थे उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया सभी सुरक्षित है।

बिलासपुर एसडीएम पीयूष तिवारी द्वारा मौके पे जा कर ग्राम बगदेवा और लिम्हा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जिला सेनानी के साथ निरीक्षण किया गया तथा प्रभावित लोगों के रहने तथा खाने की तात्कालिक व्यवस्था सुनिश्चित की गई । हल्का पटवारी को आरबीसी 6–4 के तहत क्षतिपूर्ति हेतु प्रतिवेदन तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया ।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रजनीश सिंह प्रधान आरक्षक सत्य प्रकाश यादव आरक्षक क्रमांक 1449 धीरज कश्यप एवम् डाइल 112 के आरक्षक क्रमांक1328 बसंत दास मानिकपुरी का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Next Post

छत्री आदिवासी समाज बिलासपुर द्वारा उरला पोसम्मा पूजन बड़े धूम धाम से मनाया गया

Spread the love छत्री समाज बिलासपुर द्वारा प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला प्रकृति पर्व उरला पोसम्मा पूजन परिवार जनों, बाल बच्चो की खुशियाली और,अच्छी फसल के लिए बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, सभी सामाजिक जन मां गुडी माई मंदिर सरकंडा एवम इक्कीस देवी ठाकुर देव बाबा मंदिर जूना बिलासपुर पहुंचे […]

You May Like