केन्द्रीय संयुक्त सचिव डॉ. मनश्वी कुमार ने जिला अस्पताल और अर्बन पीएचसी का किया निरीक्षण

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:3 Minute, 51 Second

मरीजों से मुलाकात कर ली इलाज और सुविधाओं की जानकारी

बिलासपुर 06 जनवरी 2024/भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के  संयुक्त सचिव डॉ. मनश्वी कुमार आज एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर जिला पहुंचे। उन्होंने आज जिला अस्पताल और राजकिशोर नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी वार्डाे का दौरा कर अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक डॉ जगदीश सोनकर, कलेक्टर अवनीश शरण, जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल, एसडीएम सूरज साहू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश शुक्ला एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

संयुक्त सचिव डॉ. मनश्वी कुमार ने जिला अस्पताल में मरीजों के लिए पंजीयन कक्ष का जायजा लिया। इस दौरान गांधी चौक से इलाज कराने आए एक मरीज से पंजीयन के लिए आभा एप्प के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि मरीजों के साथ सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार किया जाए। अस्पताल में समरीज ऐसे भी परेशान हालात में आतें है। उन्होंने मरीजों के अस्पताल में आने से लेकर जाने तक की पूरी प्रक्रिया को समझा। अस्पताल में नियमित साफ- सफाई करने के निर्देश दिए। संयुक्त सचिव ने डायलिसिस कक्ष, आयुष्मान कार्ड पंजीयन केन्द, 100 बिस्तर मातृ शिशु अस्पताल का भी जायजा लिया। उन्होंने दवा वितरण केंद्र पर पहुंचकर दवा वितरण का जायजा लेते हुए भंडार कक्ष का गहन निरीक्षण किया।

तत्पश्चात उन्होंने उपलब्ध दवाओं की बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने दवा वितरण पंजी को भी देखा। वहां उपस्थित फार्मासिस्ट से उन्होंने गहन पूछताछ कर दवाईयों के बारे में जानकारी प्राप्त ली। इसके बाद संयुक्त सचिव डॉ. मनश्वी कुमार ने राजकिशोर नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी काउंटर पर काउंटर प्रभारी से जानकारी ली। पैथोलॉजी सेंटर का भी निरीक्षण किया गया। इसके बाद प्रसव वार्ड एवं प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा इंजेक्शन, ड्रेसिंग कक्ष, औषधि कक्ष, ओ. पी. डी. महिला कक्ष, नर्सेस ड्यूटी कक्ष, ओ.पी.डी. पुरुष कक्ष, पुरुष वार्ड, नेत्र जाँच कक्ष, वैक्सीन भंडार कक्ष, टीकाकरण, परामर्श कक्ष, सहित पूरे परिसर का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों के लिए वेटिंग रूम में स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित जानकारी देने के लिए एलईडी टीवी लगाने कहा।

Leave a Reply

Next Post

बिलासपुर: BNI ने व्यापार मेला शुरू होने से पहले ठेले वालों से शुरू की मनमानी लूट खसोट.. 4 हजार नहीं देने पर मेला के आसपास ठेला नहीं लगाने की धमकी…

Spread the loveबिलासपुर/छत्तीसगढ़ बिलासपुर। अंतरराष्ट्रीय संस्था बीएनआई (बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल) की बिलासपुर इकाई द्बारा व्यापार मेला एवं उद्योग मेला शुरू होने से पहले से लूट-खसोट शुरू कर दी गई है। इनकी गुंडागर्दी के शिकार वो गरीब छोटे व्यवसायी हो रहे हैं, जो सालों से मैदान के बाहर रोड किनारे छोटी-मोटी […]

You May Like