5 दिवसीय कार्यालयीन दिवसों का आदेश जारी , पहले शनिवार की छुट्टी का लाभ 5 को

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:39 Second

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 26 जनवरी को घोषित सरकारी कार्यालयों में पांच दिवसीय कार्यालयीन दिवस तथा प्रत्येक शनिवार को छुट्टी के आदेश आज दिनांक 2 फरवरी को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए हैं जिसमें अब प्रत्येक माह के शनिवार व रविवार को अवकाश रहेगा विदित हो पहले सरकारी कार्यालय हो माह के दूसरे व तीसरे शनिवार को अवकाश रहता था।।

Leave a Reply

Next Post

लिंगियाडीह मे राजस्व विभाग एवं माइनिंग विभाग द्वारा अवैध रेत संग्रहण पर कार्यवाही करीब 214 हाइवा की जप्ती की गई

Spread the loveकलेक्टर सारांश मित्तर के आदेश पर लिंगियाडीह में राजस्व विभाग एवं माइनिंग विभाग द्वारा अवैध रेत संग्रहण पर कार्यवाही करीब 214 हाइवा की जप्ती की गई इसके अतिरिक्त जूना बिलासपुर में करीब 100 ट्रेक्टर रेत संग्रहण पर कार्रवाई की गई अवैध रेत संग्रहण एवं रेत उत्खनन पर विशेष […]

You May Like