Read Time:49 Second
कलेक्टर सारांश मित्तर के आदेश पर लिंगियाडीह में राजस्व विभाग एवं माइनिंग विभाग द्वारा अवैध रेत संग्रहण पर कार्यवाही करीब 214 हाइवा की जप्ती की गई इसके अतिरिक्त जूना बिलासपुर में करीब 100 ट्रेक्टर रेत संग्रहण पर कार्रवाई की गई अवैध रेत संग्रहण एवं रेत उत्खनन पर विशेष कार्रवाई राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग द्वारा लगातार जारी है राजस्व विभाग की तरफ से लिंगियाडीह में तहसीलदार राजकुमार साहू द्वारा उक्त कार्रवाई की गई।।