गणेश चौक,सिरगिट्टी में हुई हत्या के चंद घण्टे बाद ही 8 आरोपी गिरफ्तार, पुरानी रंजिश बना हत्या का कारण…

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:4 Minute, 43 Second

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

घटना मे प्रयुक्त धारदार 02 नग चाकू, 01 नग तलवार, 01 नग बेसबाल, 03 नग लकडी का डण्डा, 01 नग लोहे का राॅड की गयी जप्ति।

8 व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार।

आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर। 

प्रार्थी सुरेश सोनी पिता स्व. सीताराम सोनी उम्र 59 वर्ष निवासी गणेश नगर नयापारा सिरगिट्टी जिला बिलासपुर द्वारा दिनंाक 16.05.2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16.05.203 के शाम करीब 06.00 बजे इसका बेटा पवन उर्फ मोनू सोनी चैक तरफ जा रहा हूॅ बोलकर घर से निकला था। करीब 06.15 बजे मोहल्ले का संतोष यादव घर आकर प्रार्थी को बताया कि नयापारा चैक मे मोनू को रामू यादव और उसके साथी मार रहे है तब प्राथी और उसके पत्नि पिन्टू पान ठेला के सामने नयापारा चैक मे देखे कि रामू यादव चाकू स,े समीर उर्फ पंखा चाकू से, किशन गोस्वामी उर्फ नाईट्रा बेस बाल से, संदीप साहू, नीलू, अमन नायक, अभय नेताम, बगीरा एवं उसके अन्य साथी चाक,ू बेसबाल, राड, डण्डा से मोनू को हत्या करने के नियत से गले, कलाई, पसली, पैर मे प्राणघातक चोट हत्या करने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल पुलिस अधीक्षक संतोष ंिसह को हालात से अवगत कराकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदया (सिटी कोतवाली) पूजा कुमार के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर तत्काल टीम गठित कर मौके पर पहुॅचकर संदेहियों को चिन्हाॅकित कर 1. रामू यादव उर्फ रामनारायण यादव 2. समीर उर्फ पंखा 3. किशन गिरी गोस्वामी उर्फ नरेश 4. संदीप साहू 5. अभय सिंह नेताम 6. श्याम नायक 7. नीलेश यादव उर्फ नीलू 8. इरफान खान उर्फ बगीरा सभी साकिनान गणेश नगर नयापारा थाना सिरगिट्टी जिला को पकडकर थाना लाया गया। प्रकरण के मुख्य आरोपी रामू यादव उर्फ रामनारायण यादव पुराने विवाद को लेकर रंजिश रखा हुआ था जो मौके का इंतजार कर रहा था दिनांक 17.05.2023 को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पवन सोनी का हत्या करने का योजना बनाकर दिनांक 17.05.2023 के शाम गणेश नगर नयापारा चैक के पास पवन सोनी को अकेला पाकर सभी धारदार चाकू, तलवार, बेसबाल, राॅड, लकडी के डण्डे से हमला कर मारपीट कर गम्भीर चोट पहॅुचाकर हत्या कर फरार हो गये। प्रकरण के आरोपियों के मेमोरेण्डम कथन लेखबध्द कर घटना मे प्रयुक्त धारदार चाकू 02 नग, 01 नग तलवार, 01 नग बेसबाल, 03 नग लकडी का डण्डा, 01 नग लोहे का राड जप्त कर सभी आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजनों को अवगत कराकर आज दिनांक 17.05.2023 को माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक पौरूष पुर्रे, सउनि अशोक चैरसिया, सउनि नवीन दुबे, प्र.आर. 610 शोभित केवट, प्र.आर. 1416 विजयदीप त्रिपाठी, आरक्षक दीपक अफाक खान, जितेन्द्र जाघव, शशीकांत जायसवाल, विरेन्द्र राजपूत, अभिजीत डाहिरे एसीसीयू दीपक उपाध्याय, बलवीर सिंह, सरफराज खान, थाना तोरवा प्र.आर. अशोक कश्यप, कमलेश्वर शर्मा की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Next Post

बुलेट में मोडिफाई साइलेंसर एवं बिना नंबर वाहनों पर कार्यवाही

Spread the loveबिलासपुर/छत्तीसगढ़ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के आदेश अनुसार,उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू सर के दिशा-निर्देश चेकिंग अभियान चलाकर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई एवं यातायात नियम जागरूक किया जाता है।इसी तारतम्य में आज सांय उप पुलिस अधीक्षक यातायात के आदेश अनुसार बुलेट में मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर […]

You May Like