प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलगांव से लखपति दीदी योजना के उत्कृष्ट केडरों को किया सम्मानित

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 58 Second

कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़कर जिले की लखपति दीदियों ने सुना पीएम का संबोधन

विधायक धर्मजीत सिंह ने दीदियों को किया सम्मानित

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले की हजारों महिलायें बनी लखपति दीदी

बिलासपुर,25अगस्त 2024/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलगांव में लखपति दीदी के उत्कृष्ट केडरों को सम्मानित किया। इस कार्यकम में बेलपान और बिल्हा की स्व सहायता समूह की लखपति दीदी योजना से लाभान्वित महिलाएं वर्चुअली जुड़ी। कार्यक्रम में तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ आरपी चौहान, बिहान के जिला मिशन कार्यक्रम प्रबंधक रामेंद्र सिंह मौजूद थे। कार्यक्रम में लखपति दीदियों व कैडर्स को सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया गया । जिले में योजना के तहत अब तक 13500 स्व सहायता समूह की महिलाएं लखपति दीदी बनी है।

इस अवसर पर 343 समूहों को 51.45 लाख, 800 समूहों को सामुदायिक निवेश कोष राशि 4 करोड़ एवं 600 समूहों को बैंक लेंकेज राशि लगभग 6 करोड़ रूपए वितरित किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला मिशन प्रबंधक रामेंद्र सिंह ने बताया कि लखपति दीदी योजना के तहत जिले में 27093 महिला स्व सहायता समूहों के सदस्यों को लखपति बनाए जाने हेतु लक्ष्य दिया गया है। इस तारतम्य में भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय, नई दिल्ली राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा दिए गए निर्देश के परिपालन में राज्य कार्यालय द्वारा 100 दिन कैंपेन हेतु ब्लाक में 100 स्व सहायता समूह सदस्यों को लखपति बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिले में इस अवधि में 1050 दीदियां लखपति बनी हैं। सभी संकुल /विकासखंड से लखपति दीदी पहल कार्यक्रम के दौरान बनी लखपति दीदीयों एवं लखपति महिला पहल में कार्यरत उत्कृष्ट कैडरों जिनके द्वारा अधिक से अधिक स्व सहायता समूह सदस्य लखपति की श्रेणी में हों उन्हें जिला पंचायत सीईओ आर पी चौहान द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

Leave a Reply

Next Post

बिलासपुर पुराने बस स्टैंड में मडर, नशे में डूबा बिलासपुर और प्रशासन सुस्त

Spread the love आज रात करीब 11 से 11.30 के बीच पुराने बस स्टैंड के अंदर शराब भट्टी के पास अपना चाय दुकान है जो रात लोगो के जमावड़े का अड्डा बना हुआ है जहाँ आज नशे में कुछ लोग एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिए, हालांकि युवक जान […]

You May Like