“स्कूल के अनुशासन की ही भांति यातायात नियमों का करें पालन”- डी०एस०पी० संजय साहू

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:2 Minute, 24 Second

बिलासपुर/छत्तीसगढ़

जिले का प्रत्येक छात्र यातायात के नियमों से वाकिफ हो, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के विचार के अनुरूप इन दोनों यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा लगातार विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में यातायात की पाठशाला लगते हुए,स्कूली छात्राओं को सुरक्षित नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है l

इस क्रम में यातायात बिलासपुर के प्रभारी डीसीपी संजय साहू जिला रोड सेफ्टी सेल टीम के सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे आरक्षक रोशन खेस एवं भुवनेश्वर मरावी के साथ लिंक रोड बिलासपुर स्थित “सेंट जोसेफ कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी” स्कूल पहुंचकर “यातायात की पाठशाला” का आयोजन किया।

कार्यक्रम में यातायात की आवश्यक जानकारी देते हुए डीएसपी संजय साहू ने बताया कि – “विद्यार्थी जिस प्रकार स्कूल में अपने व्यक्तित्व के विकास के लिए अनुशासन का पालन करते हैं, ठीक उसी प्रकार सड़कों में भी यातायात के नियमों का पालन करें, इससे हमारी सुरक्षा है, हमारे परिवार की सुरक्षा है l

सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे ने यातायात संकेत,सड़क में चलने के नियम,सड़क दुर्घटना के कारण निवारण तथा घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाने संबंधी गुडसेमी रिटर्न की विस्तृत जानकारी दी l

आरक्षक रोशन खेस एवं भुवनेश्वर मरावी ने यातायात संकेत का प्रदर्शन किया, कार्यक्रम में लगभग 385 छात्राओं के साथ-साथ स्कूली स्टाफ मौजूद थे संस्था की प्राचार्य कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त किया l

Leave a Reply

Next Post

जिला अस्पताल रोड पुराना बस स्टैंड मार्ग की ओर अतिक्रमण पर यातायात पुलिस व नगर पालिक निगम की सयुक्त प्रभावी कार्यवाही

Spread the loveबिलासपुर/छत्तीसगढ़ विगत दिनों पुलिस व नगर पालिक निगम सयुक्त आयोजित बैठक के अंतर्गत लिए गए निर्णय के अनुसार यातायात एवं नगर पालिक निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अतिक्रमण पर कार्यवाही हेतू टीम गठित की गई। टीम द्वारा शहर में अतिक्रमण विरोधी दस्ते के रूप में नियमित कार्यवाही […]

You May Like