“मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ली निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा बैठक, जल्द कार्य पूर्ण नही करने पर दिये कडे कार्यवाही के निर्देश”

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:4 Minute, 57 Second

दिनांक 14.10.2024 को आर.पी. चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विलासपुर द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं अनुविभागीय अधिकारी ग्रा. या. सेवा, कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) समस्त जनपद पंचायत, समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), ग्रामीण विकास विस्तार अधिकारी समस्त जनपद पंचायत की समीक्षा बैठक लिये। उक्त बैठक में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत प्रगतिरत् कार्य ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन व सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य, सभी प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट को संचालित करने एवं समस्त गांव में हो रहे कचरा कलेक्शन से संबंधित कार्य में गांव में यदि कोई व्यक्ति / दुकानदार / हितग्राही कचरा खुले में फेंक रहा है तो उसके ऊपर ग्राम पंचायत द्वारा निर्धारित राशि का जुर्माना लगाया जावे व कचरा फेकने वाले व्यक्ति का नाम बताये जाने वाले व्यक्ति को ग्राम पंचायत से निर्धारित राशि का ईनाम दे कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-23 तक जिले में स्वीकृत प्रगतिरत आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने, विशेष पिछड़ी जनजाति (पीएम-जनमन) योजनांतर्गत जिले में स्वीकृत 694 आवासों को यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु, जिले को 50000 आवासो की स्वीकृति हेतु लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके विरूद्ध 36567 आवासों की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। शेष बचे पंजीयन / स्वीकृति हेतु हितग्राहियों को जल्द से जल्द कराने हेतु निर्देशित किया गया। महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत सर्वसंबंधितों को प्रधानमंत्री आवास निर्माण में अधिक से अधिक श्रमिक नियोजित करते हुए कार्य पूर्ण कराये जाने, योजना अंतर्गत स्वीकृत तालाब निर्माण / गहरीकरण एवं डबरी निर्माण कार्य जिनमें वर्तमान में जल भराव हो उसमें मत्स्य विभाग से समन्वय करते हुए मछली पालन की गतिविधि कराये जाने, योजना अंतर्गत कृषि आधारित कार्यों पर 60 प्रतिशत से अधिक व्यय किये जाने, वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वीकृत आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य (जनपद पंचायत कोटा, मस्तूरी एवं तखतपुर) को तत्काल प्रारंभ करते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराये जाने, सामाजिक अंकेक्षण के तहत् कार्ययोजना के अनुरूप अंकेक्षण कराते हुए निकासी बैठक में लिये गये निर्णय अनुरूप प्रकरणों को निराकृत किये जाने तथा पूर्व वित्तीय वर्षों के समस्त कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करते हुए सी.सी. लगाये जाने के निर्देश दिये गये है। बैठक में मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना, सांसद / विधायक निधि, जिला / जनपद पंचायत विकास निधि, गौण खनिज, जिला खनिज न्यास निधि, विभिन्न प्राधिकरण, महात्मा गांधी नरेगा, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, सर्व शिक्षा
अभियान इत्यादि योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों की कार्यवार समीक्षा कर उक्त योजनाओं से स्वीकृत समस्त निर्माण कार्यों को जल्द पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये है एवं अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र ही प्रारंभ कर समय सीमा में पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Next Post

खमतराई स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 551 पर अनाधिकृत रूप से क्रय विक्रय/इकरारनामा करने वालों के विरूद्ध FIR दर्ज

Spread the loveबिलासपुर कलेक्टर के एक्शन मूड को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी के सहित पूरे राजस्व विभाग एक्शन में खसरा न. 551 खमतराई जो कि शासकीय भूमि है उस पर अधिग्रहण की शिकायत ब्राम्हण समाज द्वारा किया गया था जिनकी 2 एकड़ भूमि आबंटित हुई थी और उस पर कब्जा […]

You May Like