चिकित्सा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में रखी बैठक में स्वास्थ मंत्री से रखी माँग, मंत्री ने दिया जल्द समाधान का आश्वाशन

Gajendra Singh
Spread the love
Read Time:1 Minute, 55 Second

चिकित्सा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में दिनांक 10/04/2024 को स्व .लखीराम अग्रवाल स्मृति सभागार में विभिन्न विधाओं में काम कर रहे चिकित्सको के दलों का समागम हुआ तथा सभी ने अपनी अपनी बातें स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष रखी इस अवसर पर ग्रामीण चिकित्सा सहायकों के तरफ से रमेश वैष्णव ,एम आर एसोशियेशन के तरफ से अनुपम उपाध्याय , ड्रग एसोशियेशन के तरफ से बंटी शर्मा , होम्योपैथी के तरफ से डॉ. नूतन गुप्ता , फिजियोथेरेपी के तरफ से डॉ. प्रशांत चक्रवर्ती , पैरामेडिकल एसोशियेशन के तरफ से चन्द्र कुमार जायसवाल, आयुर्वेद के तरफ से डॉ. राघवेंद्र सिंह ने अपनी बातें रखी , डेंटल की तरफ से डॉ.आशीष सोनी एवं आई.एम.ए. की तरफ से डॉ. अखिलेश देवरस , डॉ. रजनीश पाण्डेय तथा डॉ. विनोद तिवारी ने अपने विचार व्यक्त किये | सभी एसोशियेशन की बातों को सुनने के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने आस्वस्त किया की जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा | इस अवसर पर चिकित्सा प्रकोष्ठ की तरफ से डॉ. रजनीश पाण्डेय व डॉ. राघवेन्द्र सिंह के तरफ से एक ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर शहर के चिकित्सा विभाग से वरिष्ठ डॉक्टरों के साथ साथ भारी संख्या में स्वास्थ विभाग के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Next Post

रायपुर 2 दिवसीय इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप में बिलासपुर सेको काई कराटे के खिलाड़ियों ने जीते मेडल

Spread the love13 एवं 14 अप्रैल को रायपुर में दो दिवसीय ओपन इंटरस्कुल कराटे प्रतियोगिता का दिशा स्कूल रामनगर कोटा रोड में सफल आयोजन किया गया! जिसके आयोजक दिशा स्कूल के व्यायाम शिक्षक सेंसाई रमेश प्रधान एवं स्कूल सदस्यों द्वारा किया गया! इस वर्ष भी अप्रैल में दो दिवसीय प्रतियोगिता […]

You May Like